अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या पॉपुलर स्टार किड हैं। ऐश्वर्या राय उन्हें हमेशा अपने साथ रखती हैं। आराध्या बेशक छोटी हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। आराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो हिंदी कविता सुनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को तमाम लोग शेयर कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं।
स्कूल के कार्यक्रम में आराध्या ने जितनी शुद्धता के साथ हिंदी बोली है, उसे देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। अपनी बेटी के वीडियो पर अभिषेक ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक फैन को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये खून में है…।’
आराध्या का ये वीडियो ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ में हुए Hindi Elocution Competition का है। लोग आराध्या के मुंह से इतनी प्यारी हिंदी सुनकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने अपने ट्विटर हैंडल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” विरासत जारी है।’ इसी के साथ फैंस उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आराध्या की आवाज एक दम अमिताभ जैसी दमदार है।
ऐश्वर्या राय फैन पेज ने कमेंट किया कि अपनी मां की तरह होनहार बच्ची। अनूप शर्मा ने लिखा, ”संस्कार और वाणी की मिठास साफ झलक रही है। बच्ची के चेहरे का तेज साफ बता रहा है कि इसका पालन पोशण बहुत ही अच्छी तरह किया गया है। ”
लोग ये देख हैरान हैं कि आराध्या कितनी विनम्रता से कविता पढ़ रही हैं। स्टार किड होने के बावजूद वो बाकी बच्चों की तरह ही पेश आती हैं। लोगों को हमेशा से उनमें ऐश्वर्या की झलक नजर आती है। आराध्या के इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वो स्कूल में कुछ एक्टिविटी करती नजर आती हैं।