Aap Jaisa Koi Trailer Review: ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘तनु वेड्स मनु’ के बाद आर.माधवन एक बार फिर लवर बॉय इमेज में लौटकर आ रहे हैं। जिन फैंस ने इतने साल में चॉकलेटी बॉय यानी आर माधवन को उनके उस अवतार के लिए मिस किया, उनके लिए बड़ी ट्रीट होने वाली है। नेटफ्लिक्स फ़िल्म ‘आप जैसा कोई’ के साथ रोमांस जॉनर में अपनी वापसी करने के लिए एक्टर पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें उनके साथ फातिमा सना शेख नजर आ रही है। बुधवार को मेकर्स उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जो काफी दिलचस्प है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

‘आप जैसा कोई’ में आर माधवन ने 42 साल के श्रीरेणु त्रिपाठी का किरदार निभाया है और फातिमा 32 साल मधु बोस के रूप में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 27 सेकंड का है, जिसकी शुरआत श्रीरेणु त्रिपाठी से होती है, जो साथी की चाहत में शादी के लिए लड़की से मिलने का इंतजार कर रहा है। उसकी भाभी कहती है, “तुम्हारे बायोडेटा में तुम्हारी उम्र 42 क्यों है? मैंने तुम्हें 39 लिखने को कहा था।” सीन कट जाता है और माधवन पूछते हैं, “क्या उसने मेरी तस्वीर देखी है? क्या वह जानती है कि मैं क्या करता हूं?” बैकग्राउंड में एक आवाज कहती है, “हां, उसने देखी है। और वो भी एक टीचर है। वो 32 साल की है, सिंगल है और उसने पहले कभी शादी नहीं की है।”

फिर होती है दोनों की मुलाकात, जिसमें श्रीरेणु त्रिपाठी, मधु बोस को देखते ही उन्हें दिल दे बैठते हैं। इस मुलाकात से श्रीरेणु की जिंदगी बदल जाती है और वो मधु से प्यार करने लगता है। जल्द ही उनकी सगाई हो जाती है और वे खुशी-खुशी एक-दूसरे से मिलने लगते हैं, लेकिन श्रीरेणु के परिवार को मधु का लाइफस्टाइल पसंद नहीं आता। “मॉडर्न लड़कियां अपने मायके के साथ-साथ ससुराल को भी तोड़ देती हैं।” उनका ये कहना है मधु के बारे में साथ ही उनकी फैमिली में महिलाओं के शराब पीने, ताश खेलने और राजनीति पर चर्चा करने में दिक्कतें है। दोनों परिवारों के बीच सोच का बड़ा अंतर है और यहां आकर बात अटक जाती है कि क्या दोनों की शादी होगी या फिर उनका प्यार मर्यादा, सोच और लाइफस्टाइल की बली चढ़ेगा?

चीजें तब बदल जाती हैं जब श्रीरेणु भी अपने परिवार की बोली में ही मधु से कहता है “सब कुछ इजाजत देंगे लेकिन सीमा में”, जिससे मधु चिढ़ जाती है और पूछती है, “आप मेरी सीमा क्यों तय करें?” इसके बाद कहानी बड़ा मोड़ लेती है और अंत में दोनों की शादी टूट जाती है, लेकिन उनके दिल में एक दूसरे के लिए प्यार अब भी बरकरार रहता है।

फिल्म का निर्देशन मीनाक्षी सुंदरेश्वर फेम विवेक सोनी ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने किया है। माधवन और फातिमा के अलावा, फिल्म में आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास भी सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म का प्रीमियर 11 जुलाई को होगा।