कपिल शर्मा ने हाल ही में लंदन में जो कैफे खोला था जिसका नाम कैप्स कैफे है, उसपर 8 जुलाई की देर रात फायरिंग हो गई। खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इसकी जिम्मेदारी ली है। 11 जुलाई को मुंबई कपिल शर्मा के घर पहुंची, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

सिनेमाघरों में आज यानी 11 जुलाई को दो फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई हैं। पहली शनाया कपूर की डेब्यू मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर टक्कर देने के लिए राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ भी रिलीज हो गई है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच अब बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। हालांकि, दर्शकों को कौन-सी फिल्म पसंद आती है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।

अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। करण जौहर ने भी फिल्म के रिलीज होने से पहले एक्ट्रेस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। बता दें कि संतोष सिंह के निर्देशन में बनी यह मूवी मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय लघु कहानी ‘द आइज हैव इट’ पर आधारित है। फिल्म का निर्माण मानसी बागला-वरुण बागला ने किया है और इसे जी स्टूडियोज, मिनी फिल्म्स के बैनर तले प्रस्तुत किया गया। फिल्म में विक्रांत एक नेत्रहीन संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में अगर आप यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ लें।

Live Updates
17:29 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: शनाया ने शेयर की टीम के साथ तस्वीर

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शनाया कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने को-स्टार विक्रांत और कई अन्य लोगों के साथ तस्वीर शेयर की है।

15:42 (IST) 11 Jul 2025
LIVE: महीप कपूर हुईं इमोशनल

संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने अपनी बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के रिलीज होने पर खुशी जाहिर की है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

15:14 (IST) 11 Jul 2025

Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: विक्रांत मैसी की आंखों ने कर डाली गुस्ताखियां, बॉलीवुड डेब्यू में ही शनाया कपूर ने छू लिया दिल

Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर ने भी फिल्म को दिलचस्प बनाया है। दोनों की केमिस्ट्री तारीफ के काबिल है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं। …और पढ़ें
15:14 (IST) 11 Jul 2025

Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: विक्रांत मैसी की आंखों ने कर डाली गुस्ताखियां, बॉलीवुड डेब्यू में ही शनाया कपूर ने छू लिया दिल

Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर ने भी फिल्म को दिलचस्प बनाया है। दोनों की केमिस्ट्री तारीफ के काबिल है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं। …और पढ़ें
13:30 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: अर्जुन कपूर ने की बहन शनाया की तारीफ

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी कजिन सिस्टर शनाया कपूर के डेब्यू पर उनकी तारीफ की है। एक्टर ने लिखा, “तुम्हें एक आत्मविश्वासी, खूबसूरत लड़की के रूप में विकसित होते देखना अद्भुत रहा, जिसने अपने सपनों को शांत और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया। आज एक बड़ा दिन है, मुझे तुम पर और तुम्हारी मेहनत पर गर्व है। यह तो बस शुरुआत है शनाया। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के कलाकारों और क्रू को शुभकामनाएं और बधाई। सभी लोग फिल्म देखने जरूर जाएं।”

12:31 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustaakhiyan Review: विक्रांत-शनाया ने किया दमदार अभिनय

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में विक्रांत मैसी ने शानदार अभिनय किया है। वहीं, अपनी इस डेब्यू फिल्म में एक्ट्रेस ने भी लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में शनाया ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम किया है।

11:37 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustakhiyan Review LIVE: ओरी ने किया शनाया के लिए पोस्ट

सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी ने अपनी दोस्त और एक्टेस शनाया कपूर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि वह उन्हें चमकते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।

10:22 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustakhiyan Review LIVE: शनाया को लेकर क्या बोले विक्रांत

विक्रांत मैसी ने शनाया संग काम करने को लेकर आईएएनएस को बताया कि मैंने भी उनसे बहुत कुछ सीखा, लेकिन जिस चीज ने मुझे वास्तव में प्रेरित किया, वह थी उनकी प्रतिबद्धता- वह तीव्रता, वह ईमानदारी जिसके साथ वह इस फिल्म के लिए आईं। मेरे लिए, यह अविश्वसनीय रूप से मार्मिक और प्रेरणादायक था। सच कहें तो – और यह आम धारणा है, मीडिया में भी कि वह एक फिल्मी परिवार से, एक खास पृष्ठभूमि से आती हैं। लोग नेपोटिज्म के बारे में बात करते हैं कि वह एक स्टार किड हैं, कि उनके साथ विशेषाधिकार की एक खास भावना आती है

09:33 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustakhiyan Review LIVE: ट्रोलिंग पर डायरेक्टर संतोष ने किया रिएक्ट

जब संतोष सिंह से पूछा गया कि वह स्टार किड को लॉन्च करने के लिए ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं, तो निर्देशक ने खुलासा किया कि आजकल, लोग जल्दी फैसला कर लेते हैं, खासकर ऑनलाइन, लेकिन मेरा विश्वास है कि हर किसी को उचित मौका मिलना चाहिए। शनाया ने इस फिल्म में अपना सब कुछ दिया। उसने चार महीने तक वर्कशॉप की, एक्टिंग कोच संग काम किया और हर रिहर्सल के बाद हमें वीडियो भेजे।

08:37 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustakhiyan Review LIVE: कुलदीप गढ़वी ने किया फिल्म का रिव्यू

एक्टर से क्रिटिक बने कुलदीप गढ़वी ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म का रिव्यू किया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म कॉमेडी और इंटेंस इमोशनल मोमेंट्स का एक मिक्सचर है। यह दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो धीरे-धीरे आपके दिल में उतरेगी और गहरी होगी। यह शनाया कपूर की पहली फिल्म है, यह बेहतरीन शुरुआत है।

07:30 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustaakhiyan Review LIVE: करीना कपूर ने टीम को दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की डेब्यू मूवी का ट्रेलर शेयर किया और उसमें सभी को टैग करते हुए गुड लक टीम लिखा।

07:28 (IST) 11 Jul 2025
Aankhon Ki Gustaakhiyan Review LIVE: करण जौहर ने किया था शनाया के डेब्यू पर पोस्ट

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने शनाया कपूर की डेब्यू मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा संजय और महीप के लिए उनके बच्चे हमेशा सेंटर रहे हैं। शनाया चाहती हैं कि उनका काम बोले। करण ने और क्या लिखा ये पूरी खबर यहां पढ़ें