आंखे-2 के पोस्टर लॉन्च पर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं एक्ट्रेस रेजीना कैसेंड्रा। रेजीन इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं। लेकिन फिल्म के पोस्टर लॉन्च पर उनकी ड्रेस की वजह से वो पहले ही लाइम लाइट में आ गईं। दरअसल रेजीना स्टेज पर डांस परफॉर्म कर रही थीं। उन्होंने एक नेट वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी। डांस करते वक्त उनकी ड्रेस थोड़ी ऊपर नीचे हो गई जिस वजह से कुछ ज्यादा ही रिवील हो गया। लेकिन फिर भी वह परफॉर्म करती रहीं। उनकी ड्रेस पूरी तरह से नेट की थी। शायद इसी वजह से वह ज्यादा टिक नहीं पाई। इस ड्रेस के साथ उन्होंने स्टॉकिंग्स और गोल्डल हील्स पहनी थीं।

इस पोस्टर लॉन्च के मौके पर गौरांग दोषी ने बताया ने फिल्म 2002 में आई फिल्म से अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल बने रहेंगे। इनके अलावा अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज और रेजिना कैसांड्रां होंगी। इवेंट की शुरुआत में सबसे पहले फिल्म की कास्ट को इंट्रोड्यूस करवाया गया। इस मौके पर परफॉर्मेंस के दौरान साउथ एक्ट्रेस रेजीना को एक ऑक्वर्ड मोमेंट का सामना करना पड़ा।

बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर हैं। यह फिल्म 2002 में आई फिल्म आंखे का रीमेक है। उस वक्त इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय कुमार, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन थे। फिल्म में अंधों के एक बैंक लूटने की कहानी को दिखाया गया था।