आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के मुकाबले में किसी अन्य फिल्म के रिलीज न होने का भरपूर फ़ायदा इसे मिला है। यही वजह है कि पीक ने बॉक्सऑफिस पर रिलीज के तीसरे सप्ताह में 320.48 करोड़ की कमाई कर ली है।


फिल्म प्रदर्शक और वितरक अक्षये राठी के मुताबिक यह फिल्म (पीके) 340 करोड़ के आंकड़े को छू सकती है। उन्होंने कहा, “अगर धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म का विरोध नहीं किया होता तो यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता था। फिल्म प्रदर्शन को लेकर सिनेमाघरों में हुए तोड़फोड़ की वजह से काफी लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचे। इसने पीके के बॉक्सऑफिस कलेक्शन को काफी हद तक प्रभावित किया है।”