इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इश्क’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ अजय देवगन, आमिर खान, जूही चावला और काजोल की जोड़ी भी लोगों को बहुत पसंद आई थी। यह मूवी साल 1997 में रिलीज हुई थी, जिसमें दोस्तों की कहानी को दिखाया गया था।
अब डायरेक्टर इंद्र कुमार के बेटे भी अपने पिता की राह पर चलते हुए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ बना रहे हैं, जिसके मुहूर्त पर आमिर और अजय भी स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान स्टार्स ने फिल्म से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए।
स्टार्स ने शेयर किए पुराने किस्से
फिल्म की यादों के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा कि अब समय आ गया है कि वे एक और इश्क फिल्म पर काम करें। आमिर ने कहा कि हम अक्सर मिलते नहीं हैं, लेकिन जब भी मिलते हैं तो अजय से बहुत प्यार और गर्मजोशी महसूस होती है। इसके साथ ही उन्होंने अजय को इश्क की शूटिंग के दौरान वाइल्ड लाइफ से जुड़े अनुभव की भी याद दिलाई।
चिम्पांजी ने किया था आमिर पर हमला
एक घटना का जिक्र करते हुए आमिर खान ने कहा कि इश्क के एक सीन की शूटिंग के दौरान एक चिम्पांजी ने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया। फिर इस घटना में अपना नजरिया बताते हुए अजय ने कहा कि आमिर ने ही चिम्पांजी को उकसाया था।
वह चिम्पांजी पर पानी छिड़क रहा था और फिर वह ‘बचाओ बचाओ’ चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगा। फिर लास्ट में आमिर खान ने शेयर किया कि इस घटना के दौरान अजय के एक्शन कौशल काम आए। उन्होंने मुझे चलती कार से बाहर खींचकर बचाया।
बता दें कि फिलहाल आमिर खान ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। वहीं, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है। यह एक मल्टीस्टारर मूवी है, जिसमें अजय के साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं।
वहीं, सिनेमाघरों में इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर भूल भुलैया 3 के साथ टक्कर ली है। सिंघम अगेन ने 10 दिन में कितना कलेक्शन कर लिया है ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।
