बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने गुरुवार को महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में मतदान किया। वोट डालने के बाद जब वह बाहर आए तो उन्होंने अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की।
इस दौरान आमिर खान ने मीडिया से बातचीत मराठी भाषा में शुरू की। तभी वहां मौजूद पैपराजी ने उनसे हिंदी में बोलने का अनुरोध किया। यह सुनकर आमिर थोड़े चौंक गए और बोले, “हिन्दी में…. ये महाराष्ट्र है भाई।” जवाब में पैप्स ने कहा कि यह वीडियो दिल्ली तक भी जाएगा, जिसके बाद आमिर खान ने हिंदी में बयान दिया।
यहां देखें वीडियो:
‘जिमर क्रिश्चियन हैं, मैं मुसलमान हूं और…’, ‘रामायण’ के लिए म्यूजिक तैयार करने पर एआर रहमान का बयान
गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद काफी चर्चा में रहा था। राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में शामिल करने का फैसला लिया था, जिसका विपक्षी दलों और आम जनता ने विरोध किया। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिली थी, जिसके बाद सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा था।
वीडियो में आमिर खान यह कहते हुए भी दिखाई देते हैं कि नगर निगम की ओर से मतदान के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं और वह सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे आगे आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
आमिर खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, कुछ यूजर्स का आरोप है कि अभिनेता ने हिंदी और मराठी भाषा को लेकर जानबूझकर बहस को हवा दी और यह बयान तंज के तौर पर दिया गया था।
आमिर के बेटे संग बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं साई पल्लवी, जुनैद खान की फिल्म ‘एक दिन’ का टीज़र रिलीज़
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन वीर दास ने किया है और इसमें आमिर खान, मोना सिंह, शारिब हाशमी, इमरान खान और वीर दास अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
