आमिर खान ने फिल्म ‘दंगल’ के लिए करीब 25 किलो वजन बढ़ाया है, लेकिन अब उन्हें 25 हफ्ते के भीतर 25 किलो वजन घटना पड़ेगा। आमिर का वजन इस समय 95 किलो है। उन्हें इतना वजन बढ़ाने में 6 महीने लगे थे।
आमिर खान ने ‘दंगल’ में 27 साल से लेकर 55 साल के पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। अभी वह 45 से 55 उम्र की भूमिका की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने वजन बढ़ाया है। इस शेड्यूल के पूरा होने के बाद वह 5 महीने का ब्रेक लेंगे और उतना ही वज़न घटाएंगे, जिसके बाद वह महावीर फोगट की युवा अवस्था से जुड़े सीन शूट करेंगे।
आमिर खान की ‘दंगल’ में पहलवान महावीर फोगट की ज़िन्दगी को परदे पर उतारने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी दोनों बेटियों को अखाड़े में उतारा और उन्होंने देश का नाम रोशन किया।
इस फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर खान सोमवार की शाम पंजाब पहुंचे। लुधियाना स्थित किला रायपुर सहित कई अन्य गांवों में आमिर ‘दंगल’ की शूटिंग करेंगे। करीब 2 से ढाई महीने तक पंजाब की अलग-अलग लोकेशन पर ‘दंगल’ की शूटिंग चलेगी जहां महावीर फोगट और उनकी दोनों बेटियां शूटिंग के समय मौजूद रहेंगी। उसके बाद 5 महीनों का ब्रेक होगा, जिसमें आमिर फिर से अपना वजन घटाएंगे और युवा पहलवान के रूप में शूट करेंगे।