when Shah Rukh Khan bought a Laptop For Aamir Khan: बीते कई सालों से शाहरुख खान और आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। यह दोनों ही सुपरस्टार्स एक के बाद एक सुपहहिट फिल्में देते आए हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देने के कारण दोनों खानों के बीच कड़वाहट की भी खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन आमिर और शाहरुख खान ने हमेशा से ही इन अफवाहों को नकारते आए हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मिस्टर परफेक्निस्ट शाहरुख खान से जुड़े एक फनी किस्से को बताते हुए नजर आ रहे हैं। आमिर खान बताते हैं कि एक बार शाहरुख ने उनके लिए एक लैपटॉप खरीदा, जिसे उन्होंने कभी इस्तेमाल नहीं किया। आमिर के लैपटॉप इस्तेमाल न करने की पीछे की वजह भी बहुत अलग है।
आमिर ने वीडियो में कहा, ”टेक्नोलॉजी मुझसे बहुत दूर है। मैं आपको एक जोक सुनाता हूं। शाहरुख खान और मैं 1996 में यूएसए और यूके में एक शो के चलते साथ में थे। उस वक्त भी शाहरुख खान टेक्नोलॉजी के बारे में काफी जानते थे, उन्हें सभी चीजों की जानकारी थी।” आमिर ने आगे कहा, ”उस वक्त Toshiba कंपनी का नया लैपटॉप आया था। शाहरुख ने कहा कि मैं ले रहा हूं, यह नया कंप्यूटर है। उन्होंने कहा कि आपको भी इस कंप्यूटर को लेना चाहिए। लेकिन मैंने (आमिर) कहा कि मैंने कभी इस्तेमाल नहीं किया। मुझे इसकी क्या जरुरत है। तो उसने (शाहरुख) कहा कि तू इसमें ऑफिस डाल सकता है, बहुत कुछ कर सकता है। उसने मुझे बहुत समझाया तो मैंने उससे कहा कि तू लेगा अपने लिए, वही मेरे लिए भी ले लेना।”
आमिर ने बताया कि हालांकि उन्होंने इस कंप्यूटर का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया। आमिर ने कहा, ”लैपटॉप को मैंने एक दिन भी नहीं खोला और यह बात मैं मजाक में नहीं बोल रहा हूं। उस लैपटॉप को 5 साल के बाद मेरा एक मैनेजर आया तो उसने बोला- सर आपका एक लैपटॉप मैं देखता हूं, हमेशा पड़ा रहता है। मैं इस्तेमाल कर लूं, मैंने कहा कि हां प्लीज कर सकते हो। उसने खोला तो वह ओपन ही नहीं हुआ।” आमिर का कहना है कि टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी न होने के चलते उन्होंने लैपटॉप का कभी इस्तेमाल नहीं किया।
करियर की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिल्म में देखा गया था। फिल्म में फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन भी लीड भूमिका में थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
