Aamir Khan First Wife Reena Dutta Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) किसी ना किसी वजह से अक्सर हैडलाइन्स में रहते हैं। कभी किसी फिल्म को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। पिछले कुछ समय से वो ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख के साथ शादी को लेकर चर्चा में थे। दूसरी वाइफ किरण राव को तलाक देने के बाद एक्टर की तीसरी शादी की खबरों को और भी हवा मिली थी। इसी बीच अब आमिर को उनकी एक्स वाइफ के साथ स्पॉट किया गया है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आमिर खान भले ही अपनी दोनों पत्नियों से अलग हो गए हैं मगर उनके साथ वो आज भी बेहतरीन रिलेशन और बॉन्ड शेयर करते हैं। वो अक्सर ही उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ ही जाते हैं। ऐसे में अब उन्हें अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता के साथ देखा गया है। उनका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिली है। रीना के साथ आमिर को मुंबई में स्पॉट किया गया है। एक्स कपल ने पैपराजी को देखकर स्माइल भी दी।

लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अगर आमिर खान और रीना के लुक की बात की जाए तो आमिर और रीना बेहद ही सिंपल लुक में देखे हैं। सादगी भरे अंदाज में उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा एक्टर को पहली वाइफ के साथ देखकर लोग खूब कमेंट्स भी कर रही हैं। लोग आमिर के रिश्ते पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक ने लिखा, ‘जब दोनों के बीच इतना अच्छा बॉन्ड है, तो फिर तलाक क्यों लिया?’ दूसरे ने लिखा, ‘एक्स वाइफ पर इतना ही प्यार है तो छोड़ा क्यों?’ तीसरे ने लिखा, ‘जब टाइम था तो खुश रहते ना।’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

21 साल पहले हो गए थे अलग

आमिर खान और रीना दत्ता के रिश्ते की बात की जाए तो दोनों 21 साल पहले 2002 में अलग हो गए थे। दोनों ने 1989 में लव मैरिज की थी। रीना, एक्टर के साथ एकाध ही फिल्म में नजर आई थीं। शादी के बाद कपल बेटे जुनैद और बेटी आइरा के पैरेंट्स बने थे। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। इसके बाद एक्टर की जिंदगी में किरण राव की एंट्री हुई और दोनों ने 2005 में शादी कर ली। लेकिन उनका ये रिश्ता भी टूट गया और 2021 में वो दूसरी वाइफ से भी अलग हो गए। हालांकि, वो दोनों ही पत्नियों के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं।