बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir khan) तीन साल बाद अपनी फिल्मों के जरिए कमबैक कर रहे हैं। वह इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा हैं, जो कि ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। फिल्म को 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आमिर खान पर अक्सर उनकी फिल्मों को लेकर आरोप लगते रहे हैं कि वह फिल्मों के जरिए धर्म का मजाक उड़ाते हैं। इसके लिए ‘पीके’ का लोगों ने काफी विरोध किया था। धर्म का मजाक उड़ाने वाले आरोपों और लव जिहाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने मुसलमान होने पर गर्व भी जताया है। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, आमिर खान हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेता ने कई टॉपिक्स खुलकर बात की। इस बातचीत में आमिर ने अपनी फिल्मों से लेकर करियर और पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की। उन्होंने रजत शर्मा के सवालों का खुलकर सामना किया और बेबाकी के साथ हर प्रश्न का जवाब दिया है।
इस बातचीत में पहले रजत शर्मा, आमिर खान से मुस्लिम वर्ग के कमेंट के बारे में बताते हैं, ‘मुस्लिम सपोर्टर ट्रोल्स कहते हैं कि गजनी तक तो ये ठीक था, उसके बाद ये भूल गया कि ये मुसलमान है।’ इस पर आमिर जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘ऐसी बात बिल्कुल भी नहीं है। मैं मुसलमान हूं और मुझे गर्व है, मैं हिंदुस्तानी हूं और मुझे इस पर भी बड़ा गर्व है। ये दोनों बातें अपनी जगह सही हैं।’ फिर से रजत शर्मा उनके शो ‘सत्मेव जयते’ का जिक्र किया और कहा, ‘वो कहते हैं कि इसमें हिंदुओं की कुरितियां, हिंदुओं की कमियों के बारे में बताया और बहुत पैसे कमाए उससे।’ इस पर आमिर कहते हैं, ‘मैंने इससे पैसे कमाए नहीं गवाएं हैं। मैंने उस शो को करने के लिए मेरे विज्ञापनों को छोड़ दिया। इस शो से जो मुझे जो रकम मिल रही थी उससे मैंने 6-7 गुना रकम गवाया है।’
अपनी फिल्मों के जरिए मजाक उड़ाते हैं आमिर खान?
इसके साथ ही आमिर खान ने अपनी फिल्मों के जरिए मजाक उड़ाने वाले आरोपों पर कहा, ‘हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं और हम हर धर्म की बड़ी इज्जत करते हैं और जो धार्मिक लोग हैं उनके लिए भी हमारे दिल में बेहद इज्जत है। वो फिल्म (पीके) हमको एक ही चीज बता रही थी कि जो लोग धर्म का गलत फायदा उठाते हैं और आम इंसान को बेवकूफ बनाते हैं। उससे पैसे ऐंठते हैं, जो गलत चीजें करवाते हैं उससे बचने के लिए वो फिल्म थी। ऐसे लोग आपको हर धर्म में मिलेंगे तो ये फिल्म का एक ही पर्पज था कि जो लोग गलत कर रहे हैं उससे बचकर रहो। धर्म के खिलाफ नहीं है वो फिल्म।’