Aamir Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान शुरुआती दौर में काफी मजाकिया हुआ करते थे। अकसर आमिर खान सेट्स पर मस्ती में ही रहते थे। इतना ही नहीं आमिर खान अपने को-एक्टर्स और क्रू के साथ प्रैंक भी करते थे। ऐसा ही एक किस्सा है कि आमिर खान ने एक बार जूही चावला के साथ भी प्रैंक किया था। मजाक मजाक में जूही चावला आमिर खान की बात का बहुत बुरा मान गई थीं।
आमिर खान औऱ जूही चावला ने बॉलीवुड में ढेरों फिल्मों में काम किया। हम है राही प्यार के, इश्क औऱ कयामत से कयामत तक में दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया। उस वक्त आमिर और जूही सेट पर एक दूसरे से अच्छे से रहा करते थे। फिल्म इश्क के दौरान गड़बड़ शुरू हुई। एक दिन आमिर और जूही दोनों फिल्म के एक सीन का शॉट देने के लिए रेडी हो रहे थे। तैयार होकर दोनों साथ बैठे थे।
तभी आमिर के दिमाग में एक शरारत सूझी। क्रू के सामने आमिर ने जूही से पूछा कि वह उनका हाथ देखना चाहते हैं, तो जूही ने अपना हाथ आगे दे दिया। तभी आमिर ने जूही चावला के हाथ में थूक दिया। जूही ने जैसे ही ये देखा वह आमिर पर बहुत गुस्सा करने लगीं। जूही इतनी नाराज हो गई थीं कि वह सेट से चली गईं औऱ अलगे दिन भी शूटिंग में नहीं आईं। ऐसे में दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई और फिर कई साल बीत गए जब इनकी बात हुई हो। हालांकि बाद में फिर दोनों ने दोस्ती कर ली थी।
इसके अलावा ठीक ऐसा ही वाकया एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ भी हुआ था। माधुरी और आमिर खान दोनों फिल्म दिल की शूटिंग कर रहे थे। इस बीच आमिर ने माधुरी से कहा कि वह हाथ देखना जानते हैं। तभी माधुरी ने अपना हाथ आगे कर दिया। आमिर ने फिर आगे आकर माधुरी के हाथ में थूक दिया। माधुरी ने आमिर की ये हरकत देखी तो वह गुस्से से तमतमा उठीं और हॉकी पकड़कर ही आमिर के पीछे दौड़ने लगीं।
इन सब बातों का 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में खुलासा हुआ था। ये सारे राज फराह खान ने खोले थे। उस वक्त आमिर ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था-‘मैंने जिस एक्ट्रेस के हाथ में थूका वही नंबर वन एक्ट्रेस बन गईं।’