आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वह आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘महाराज’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। ये फिल्म 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। पहली फिल्म के साथ-साथ वह अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आने वाली हैं। फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें जापान के साप्पोरो स्नो फेस्टिवल के दौरान की है। तस्वीरों में जुनैद डार्क ब्राउन वुलेन कोट, ईयरमफ्स और चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं साई ने ब्लैक चेक्स प्रिंट का वुलन कोट पहना है। तस्वीरों में दोनों को व्यस्त देखा जा सकता है।

फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान ने किया है।इसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है, जो रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘हिचकी’ के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें आमिर के बेटे साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ प्यार फरमाते नजर आएंगे।

जुनैद की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ की बात करें तो वो फिल्म 1862 के कुख्यात महाराजा लिबेल केस की कहानी पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जुनैद इस फिल्म में एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, जो कोर्ट रूम ड्रामा के विरोधी पक्ष में है। फिल्म की टीम ने अक्टूबर 2023 में अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया था, इसकी पुष्टि शालिनी पांडे ने की, जो इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में जुनैद के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया था। उन्होंने कहा था,”जुनैद बहुत ही सहज और जिंदादिल इंसान हैं। वह साथ काम करने के लिए एक अच्छे को-एक्टर हैं। मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। हम एक ही उम्र के हैं, इसलिए शूटिंग के दौरान हमने खूब मस्ती की। महाराज उनकी पहले कुछ प्रोजेक्ट्स में से एक है और मेरी भी। इसीलिए सेट पर हमारी एनर्जी बिल्कुल एक जैसी थी।”