आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे को लेकर हर तरफ बात चल रही है। वह फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने अपने ससुर आमिर खान को भी ट्रेनिंग दी है। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि वह मिस यूनिवर्स उर्वशी रौतेला के भी ट्रेनर रह चुके हैं।
कई लोगों को शायद यह नहीं पता होगा कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए उन्होंने उर्वशी रौतेला को ट्रेन किया था। उस वक्त पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने उन्हें चुना था। नूपुर शिखरे फिटनेस इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। वह मिस इंडिया कंटेस्टेंट्स के भी फिटनेस कोच रहे हैं।
सुष्मिता सेन के मार्गदर्शन में नुपुर शिखारे को मिस इंडिया प्रतियोगियों के लिए फिटनेस कोच नियुक्त किया गया था। नूपुर को सभी प्रतिभागियों की फिटनेस को निखारने और उन्हें मिस यूनिवर्स के भव्य मंच के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
उनके ट्रेनिंग सेशन काफी इंटेंस होते थे। वह ट्रेनिंग के दौरान केवल वर्कआउट ही नहीं करवाते थे। बल्कि एक ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट जो डांस, कलाबाजी और म्यूजिक का एक कॉम्बिनेशन है, उसे भी करवाते थे। नूपुर न केवल फिजिकल फिटनेस बल्कि कंटेस्टेंट्स के अनुशासन और मेंटल हेल्थ पर भी काम करते हैं।
उन्होंने 3 जनवरी को आमिर खान की बेटी आइरा खान के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की है और अब वह उदयपुर में अपनी ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं। फिटनेस ट्रेनर नूपुर शादी वाले दिन भी वेन्यू तक दौड़ते हुए आए थे। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने भी उनसे करीब 10 सालों तक ट्रेनिंग ली है।
नूपुर शिखरे और आइरा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। साल 2022 में कपल ने सगाई की थी। इससे पहले नूपुर ने फिल्मी अंदाज में आइरा को रिंग पहनाकर प्रपोज किया था और इसके बाद इन्होंने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। अब इस जोड़े की शादी हो रही है।