राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ साल 1994 में रिलीज हुई थी, यह एक रोम-कॉम मूवी है, जिसमें आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की जोड़ी दिखाई दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन जिसने इसे छोटे पर्दे पर देखा उसने इसकी जरूर तारीफ की। अब हाल ही में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इस मूवी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे मेकर्स को दोनों एक्ट्रेस की वजह से शूटिंग करने में दिक्कत हो रही थी।

सेट पर टाइम से आते थे आमिर खान

आमिर खान हाल ही में इंडिया टुडे के एक इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान अभिनेता ने फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। एक्टर ने कहा, “हमने बहुत अच्छा समय बिताया और मैं ये भी कहना चाहूंगा कि ये मुश्किल समय भी था, क्योंकि मैं एकमात्र एक्टर था, जो सेट पर समय पर आता था और कोई समय पर नहीं आता था। अभी पता नहीं कि ये सब बोलना चाहिए या नहीं, लेकिन उस समय रवीना और करिश्मा का कुछ अनबन भी चल रहा था।”

Women’s Day: सुष्मिता सेन से ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित तक, बॉलीवुड एक्ट्रेस के महिला दिवस पर शानदार Quotes

करिश्मा-रवीना के बीच चल रही थी अनबन

इसके आगे एक्टर ने शेयर किया कि रवीना आती थी तो करिश्मा चली जाती थी और करिश्मा आती थी, तो रवीना चली जाती थी। मैं सोचता था कि फिल्म पूरी कैसे होगी यार। एक साथ हम लोग शूट ही नहीं कर पा रहे हैं। तो बड़ी मुश्किल से वो फिल्म अलीमेटली बनी है। मुझे उस फिल्म पर पूरा विश्वास था। यह बहुत ही अजीब और पागलपन भरी फिल्म थी।

इसका सबसे अमेजिंग पार्ट ये था कि जब यह मूवी रिलीज हुई, उस समय मैं और सलमान अपने पीक पर थे, लेकिन यह फिल्म एक हफ्ते भी नहीं चली। मैं हैरान था क्योंकि मुझे लगा था कि यह एक बेहतरीन फिल्म है, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह होम एंटरटेनमेंट की नंबर वन फिल्म है। हर पीढ़ी ने इसे देखा है, हर पीढ़ी इसे देखना चाहती है। बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म ने उस समय सिर्फ 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

सही वर्कआउट-हेल्दी खाना खा कर फरदीन खान ने बनाई दमदार बॉडी, एक्टर ने 6 महीने में ऐसे कम किया था 18 किलो वजन