बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसकी रिलीज को 10 दिन का वक्त हो चुका है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इसे 21 जून को रिलीज किया गया था। ऐसे में एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और इसी बीच हालिया इंटरव्यू में पहली वाइफ रीना दत्ता के साथ अपने तलाक को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनके साथ रिश्ता खत्म होने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे। डेढ़ साल तक दिन रात बस शराब पीते थे और खुद को खत्म कर लेना चाहते थे। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, आमिर खान और रीना दत्ता ने बहुत ही छोटी उम्र में शादी कर ली थी। एक्टर ने एक पॉडकास्ट में इस बात को खुद कबूला था कि उन्हें जल्दबाजी में शादी नहीं करनी चाहिए थे। आमिर और रीना ने 1986 में शादी की थी और वो समय भी बहुत जल्द ही आ गया था जब इनका तलाक हो गया था। 2001 में वो अलग हो गए थे। लेकिन, ये रिश्ता खत्म करना एक्टर के लिए आसान नहीं रहा था। इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी।

तलाक का दर्द कम करने आमिर ने लिया शराब का सहारा

आमिर खान ने हाल ही में द लल्लनटॉप से बातचीत में बताया कि इस दौरान आमिर ने बाचतीत में अपनी जिंदगी के उस मुश्किल दौर को याद किया और पहली पत्नी से अलग होने पर बात की। एक्टर ने बताया कि जिस शाम रीना उनके घर से चली गई थीं, उस शाम को खालीपन और उलझन से भर गए थे। उस वक्त को काफी अकेले हो गए थे। उनके आसपास कोई नहीं था। वो समझ नहीं पा रहे थे कि इस दर्द को कैसे सहें। बाद में इस दर्द को कम करने के लिए एक्टर ने शराब का सहारा लिया। लेकिन बाद में उनकी ये शुरुआत आदत में बदल गई। ये सिलसिला हर दिन डेढ़ साल तक चला। मिस्टर परफेक्शनिस्ट बताते हैं कि वो दिन-रात शराब पीते थे और एक बोतल निपटा देते थे। कई बार तो ऐसा होता था कि वो बेहोश भी हो जाते थे।

दारू पीकर बेहोश हो जाते थे आमिर खान

आमिर ने इंटरव्यू में बताया कि जब घर में कोई नहीं था और अकेलापन महसूस कर रहे थे तो उस दिन उन्होंने बोतल खोली और पूरी बोतल पी गए। फिर अगले डेढ़ साल तक वो दारू पीते रहे। सोते नहीं थे। दारू पीकर बेहोश हो जाते थे। एक्टर ने बताया कि जब इस बात की जानकारी जूही चावला को हुई तो एक्ट्रेस ने उन्हें कॉल किया और उनसे मिलने के लिए कहा। जबकि आमिर ने उनसे 7 साल तक बात नहीं की थी। फिर भी वो उनसे मिलने के लिए आईं और रीना के साथ उनके ब्रेकअप पर दुख जताया। उन्होंने आमिर को रीना के साथ पैचअप करने के लिए कहा।

जूही और सलमान ने दिया था साथ

आमिर ने बताया कि जब वो अकेले हो गए थे और लोगों से मिलने के लिए बचते थे तो इस बीच सलमान खान और जूही चावला ने उनका साथ दिया। एक्टर बताते हैं कि सलमान खान उनके घर आते थे और घंटों बातें करते थे। आमिर उस समय डिप्रेशन से गुजर रहे थे तो उन्होंने खुलकर सलमान के साथ बातें की। एक्टर ने आमिर को बहुत सारी बातें कहीं। आमिर बताते हैं कि यहीं से उनकी दोस्ती हुईय़ 2001-2002 के आसपास दोस्त बन गए।

Shefali Jariwala Death Case: 14 लोगों के बयान दर्ज, 7 सीसीटीवी फुटेज जब्त; जानें कब आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?