फिल्म अंदाज अपना-अपना हर किसी की पसंदीदा ही है। इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान का ब्रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आया था। लेकिन सच्चाई तो है कि जब इस फिल्म शूटिंग हो रही थी, उस वक्त दोनों आपस में बात भी नहीं करते थे। इतना ही नहीं आमिर खान से दूर रहना चाहते थे। हालांकि आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के वक्त दोनों में दोस्ती हो गई थी।

साल 2013 में ‘कॉफी विद करण’ में आमिर ने ‘अंदाज अपना-अपना’ के बारे में बात करते हुए बताया था कि सलमान के साथ काम करने का उनका अनुभव सही नहीं था। उन्हें सलमान बिल्कुल पसंद नहीं थे। आमिर ने बताया था, ”मुझे सलमान खान असभ्य और लापरवाह लगते थे। उनके साथ काम करने के बाद मैं उनसे दूर रहना चाहता था।”

हालांकि जब साल 2004 में आमिर और रीना दत्ता का तलाक हो गया था, सलमान खान ही थे जो उनके हालताल लेने आए थे। आमिर ने बताया था, ”सलमान मेरे जीवन में तब आए जब मैं अपने सबसे बुरे वक्त से गुजर रहा था। उस समय मेरा अपनी पत्नी के साथ तलाक हुआ था। इसके बाद सलमान और मैं मिलने लगे। हम साथ में पिया करते थे और इस तरह हमारी दोस्ती हो गई।’ आमिर ने कहा कि तबसे हमारा बॉन्ड सच्ची दोस्ती के रूप में बढ़ा है।

आमिर खान ने साल 2004 में पहली पत्नी को तलाक दिया था। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की। लेकिन साल 2021 में किरण और आमिर ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों ने अपना 15 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया है। दोनों का एक 9 साल बेटा भी है, जिसका नाम आजाद है। इसके बाद आमिर का नाम दंगल फिल्म एक्ट्रेस फातिमा शेख के साथ भी जोड़ा गया। खबर ये तक आई थी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है।

बात अगर दोनों के काम की करें तो आमिर खान करीना कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं सलमान खान की टाइगर थ्री की शूटिंग भी हाल ही में खत्म हुई है। जो 21 अप्रेल को रिलीज होने वाली है।