हिंदी सिनेमा जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) फिल्मों में तो परफेक्ट हैं। वो पर्दे पर जिस किरदार को भी प्ले करते हैं उसमें जान ही डाल देते हैं। स्क्रीन पर अपने किरदार की छाप छोड़ने के लिए एक्टर जीतोड़ मेहनत भी करते हैं। ऐसे में अब एक्टर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। आमिर फिल्मों में भले ही परफेक्ट हैं लेकिन, हर इंसान के जैसे ही उनमें भी कुछ कमियां रही हैं। हाल ही में आमिर ने खुलासा किया कि एक समय पर वो रात-रात भर शराब पीते थे।
दरअसल, आमिर खान ने हाल ही में जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल के लिए नाना पाटेकर से बात की। इस दौरान दोनों ने दिलचस्प बातें की। इसी बातचीत में एक्टर ने खुलासा किया कि वो एक समय पर रातभर शराब पिया करते थे। लेकिन, अब वो छोड़ शराब पीना छोड़ चुके हैं और अब सिर्फ पाइप स्मोक करते हैं। उन्होंने बताया कि पहले जब वो शराब पीते थे तो पूरी रातभर शराब पीते ही रह जाते थे।
खुद को रोक नहीं पता था- आमिर खान
इस बातचीत में आमिर खान ने आगे बताया कि वो एक अतिवादी (एक्सट्रीमिस्ट) इंसान हैं। अगर वो कुछ करते थे तो बस करते ही रह जाते हैं। वो खुद मानते हैं कि रुकते ही नहीं हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं कि वो जानते हैं कि ये चीजें ठीक नहीं हैं। वो इस बात से वाकिफ भी हैं कि वो गलत कर रहे हैं लेकिन, फिर खुद को रोक नहीं पाते हैं। एक्टर आगे कहते हैं कि वो अपनी फिल्मों के लिए निजी जिंदगी से अलग तरह के इंसान हैं। फिल्म के सेट पर हर काम को समय पर करना पसंद करते हैं और आजतक किसी भी शूटिंग के लिए लेट नहीं पहुंचे हैं।
दो साल बाद कमबैक को तैयार हैं आमिर खान
बहरहाल, अगर आमिर खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ करीना कपूर और नागा चैतन्य जैसे स्टार्स थे लेकिन, फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इस मूवी की फ्लॉप के बाद एक्टर पर्दे से दूर हो गए थे। लेकिन, अब दो साल के बाद वो कमबैक के लिए तैयार हैं। वो ‘सितारे जमीन पर’ से वापसी करने वाले हैं। इसमें वो दर्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा के साथ दिखाई देने वाले हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
