जस्सी जैसी कोई नहीं से फेमस हुईं एक्ट्रेस मोना सिंह को कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस कई बड़े टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। बीते साल अभिनेत्री को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था।
इस फिल्म में एक्ट्रेस ने आमिर खान की मां का किरदार निभाया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। वहीं एक्ट्रेस के फेमस शो जस्सी जैसी कोई नहीं को पूरे 20 साल हो गए हैं।
इस मौके पर मौना सिंह ने कई अहम मुद्दों पर बात की है। मोना सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि भारतीय संस्कृति और समाज में पति को पति परमेश्वर और भगवान माने जाने की परंपरा ठीक नहीं हैं।
महिलाएं अब स्ट्रॉग हो चुकी हैं
दरअसल हाल ही में मोना सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “जब मैं टीवी सीरियल क्या हुआ तेरा वादा कर रही थी तो बहुत सी औरतों को इससे प्रेरणा मिली और उनके मैसेज आते थे कि थैक्यू बताने के लिए जब एक औरत टूट जाती है और फिर दोबारा खड़ी होती है, तो वह अधिक स्ट्रॉग होती बन जाती है। इतने सालों से महिलाओं को दबाकर रखा गया है। उन्हें कर चीज में रोका जाता है। ये मत करो, वो मत करो। पति को भगवान समझो, लेकिन अब यह ट्रेंड खत्म हो चुका है। अब सात जन्मों वाला और पति को दर्जा देने वाला वक्त खत्म हो चुका है। इससे मैं बेहद खुश हूं। अब महिला के साथ अगर कुछ गलत होता है तो वो अब अपने हक की लड़ाई खुद लड़ सकती है।”
आपको बता दें मोना सिंह ने इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम राजगोपालन से 27 दिसंबर को शादी की थी। कपल का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो मोना सिंह आखिरी बार ‘कफस’ में नजर आई थीं। उन्होंने एक ऐसे लड़के की मां की भूमिका निभाई जिसका एक एक्टर द्वारा यौन उत्पीड़न किया जाता है।