एक अदालत द्वारा फिल्म अभिनेता सलमान खान को 2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद आज दोपहर सुपर स्टार आमिर खान ने अपने करीबी मित्र सलमान से उनके आवास पर मुलाकात की।

सलमान खान को कल गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी थी। 49 वर्षीय अभिनेता को शुक्रवार तक की जमानत मिल गयी है।

‘अंदाज अपना अपना’ में एक साथ नजर आने वाले आमिर और सलमान की दोस्ती मशहूर है। एक-दूसरे की फिल्मों के प्रचार से लेकर एक दूसरे की तारीफों के पुल बांधने वाले आमिर और सलमान अपनी दोस्ती दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाते।

कल शाम ‘किक’ अभिनेता से सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिन्टा, डेजी शाह, प्रेम चोपड़ा, सुनील शेट्टी, पुलकित सम्राट, निखिल द्विवेद्वी सहित कई अन्य सितारों ने मुलाकात की।

सलमान के प्रतिद्वंदी से दोस्त बने सुपरस्टार शाहरुख खान ने सजा सुनाये जाने से एक दिन पहले उनके साथ उनके घर पर एक घंटा से अधिक समय व्यतीत किया था।

राज ठाकरे ने की सलमान खान से मुलाकात :

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की जिन्हें 2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद कल पांच साल कैद की सजा सुनाई गयी थी लेकिन अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह जेल जाने से बच गये।

सलमान के करीबी माने जाने वाले राज ठाकरे उपनगर बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे जहां उन्होंने सलमान और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

इससे पहले आज मनसे के पूर्व नेता और अब भाजपा में शामिल हो गये अखिलेश चौबे ने कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर 49 वर्षीय सलमान को दी गयी अंतरिम जमानत को निरस्त करने की मांग की है।

सलमान को कल एक सत्र अदालत ने पांच साल के कड़े कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन उन्होंने तत्काल बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और उन्हें कल तक की अंतरिम जमानत मिल गयी। कल उच्च न्यायालय उनकी अपील पर सुनवाई करेगा।