फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान को लेकर आमिर खान को कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो निकालकर उन्हें लोग बुरा-भला भी कह रहे हैं लेकिन अब एक न्यूज एंकर ने आमिर खान पर टिप्पणी की तो सोशल मीडिया पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी।

सुरेश चव्हाणके ने किया ट्वीट: सुदर्शन न्यूज के एंकर सुरेश चव्हाणके ने आमिर खान का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “हिंदू जागने का परिणाम, आज फिल्म देखने जा रहे हैं, आप अधिक जागिए तो यह घर वापसी भी करेंगे।” सुरेश चव्हाणके के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने भी किया ट्वीट: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा कि “आमिर खान हों या इमरान खान, हर किसी का हृदय परिवर्तन हुआ है। कश्मीर फाइल हों या मोदी की ताकत.. सभी ने लोहा माना।” मिहिर खान नाम के यूजर ने लिखा कि “माफ कीजिए इन लोगों का कोई ह्रदय परिवर्तन नहीं हुआ है। ये मजबूरी और स्वार्थवश ऐसा बयान दे रहे हैं।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: भरत नाम के यूजर ने ने लिखा कि “अपनी आने वाली नई फिल्म सामने रखकर,अपना फायदा नजर में रखकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सही बता रहे हैं, बाकी समझने वाले समझ ही गए होंगे। कुछ समय पहले इनकी बीवी और इनको भारत में डर लगता था और देश छोड़ना चाहते थे।” देवांग जैन नाम के यूजर ने लिखा कि “ये अपनी आने वाली फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को प्रमोट करने के लिए ऐसा बोल रहे हैं, बाकी इनके दिल में कश्मीरी पंडितों के लिए कोई भावना नहीं है, ये बस अपनी फिल्म को बचाने के लिए ऐसा बोल रहे हैं।”

केएसजी नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर ये ऐसा बोल रहे हैं तो इनको अपना कोई मतलब निकालना है, नहीं तो यह वही आदमी है जिसने सत्यमेव जयते में हिन्दुत्व का बहुत अपमान किया था, PK में तो अति ही कर दी थी।” वहीं राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि “आमिर खान का ये बयान वाकई अच्छा है और अगर कोई स्वीकार कर रहा है तो उसका स्वागत करना चाहिए।”

मोहम्मद नजीर नाम के यूजर ने लिखा कि “कश्मीर की झूठी फाइल हो या मोदी जी की नाकामी, समाज को बाटने में लगे हुए हैं। PM का काम होता ऐसी चीज जो समाज को बांटती हो उसको रोका जाए। यहां सब कुछ उल्टा हो रहा है।” सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा “कश्मीरी पंडितों के लिए अगर आमिर खान के अंदर सहानुभूति है तो लोग उन्हें ट्रोल क्यों कर रहे हैं, बाकि लोग भी आगे नहीं आएंगे।”