Sitaare Zameen Par on Youtube: जो लोग किसी कारण से आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ देखने थिएटर नहीं जा पाए, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। थिएटर के बाद अब ये फिल्म टीवी पर देख सकते हैं। जी हां! आमिर खान अपनी इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं। आप घर बैठे यूट्यूब मूवीज-ऑन-डिमांड पर देख सकते हैं। इसके साथ ही ये फिल्म किसी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी।

आमिर खान ने आज ऐलान किया कि उनकी सुपरहिट थिएट्रिकल फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ अब 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी। आमिर खान, जेनेलिया देशमुख के साथ-साथ 10 इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी वाले कलाकार भी इस दिल का अहम हिस्सा हैं। भारत में ये फिल्म 100 रुपये में मिलेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में ये लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी।

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ 2007 की क्लासिक ‘तारे जमीन पर’ की स्पिरिचुअल सक्सेसर मानी जा रही है। इस फिल्म ने लोगों के दिलों को गहराई से छू लिया है और अब तक दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब दर्शक इसे एक छोटी सी फीस देकर यूट्यूब पर रेंट कर सकते हैं।

‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने के बाद बताया जा रहा है कि आने वाले समय में आमिर खान प्रोडक्शंस की और पसंदीदा फिल्में भी इसी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी।

आमिर खान ने फिल्म को लेकर कहा, “पिछले 15 सालों से मैं इस बात की कोशिश कर रहा था कि उन लोगों तक कैसे पहुंचा जाए जो थिएटर तक नहीं जा सकते, या जो किसी वजह से थिएटर नहीं जा पाते। अब आखिरकार वो वक्त आ गया है जब सब कुछ एक साथ ठीक बैठ रहा है। हमारी सरकार ने UPI शुरू किया और अब भारत दुनिया में नंबर 1 है इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स में। इंटरनेट की पहुंच भी भारत में बहुत तेजी से बढ़ी है और हर दिन बढ़ रही है। साथ ही यूट्यूब लगभग हर डिवाइस में होता है। अब हम भारत के बड़े हिस्से और दुनिया के बहुत से लोगों तक फिल्में पहुंचा सकते हैं। मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे, वो भी सही और सस्ते दामों में। मैं चाहता हूं कि लोग सिनेमा को जब चाहें, जहां चाहें, तब देख सकें। अगर ये तरीका सफल होता है, तो क्रिएटिव लोग अलग-अलग कहानियां कह पाएंगे, बिना बॉर्डर या दूसरी रुकावटों की चिंता किए। ये नए कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले लोगों के लिए भी एक शानदार मौका होगा। अगर ये आइडिया काम कर गया, तो ये सबके लिए फायदेमंद साबित होगा।”