आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। 2005 में हुई उनकी शादी 15 सालों बाद टूट गई है। आमिर खान की पहली शादी 16 साल चली थी। आमिर खान की शादी बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक ‘ के पहले ही हो गई थी। लेकिन उन्होंने यह शादी घर वालों की मर्जी के बिना की थी। लेकिन जब पत्नी से अलग हुए तो उनका तलाक उस वक्त का बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक था।

ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी- आमिर खान और रीना दत्ता पड़ोसी थे। दोनों अपनी खिड़कियों पर बैठकर एक-दूसरे की घंटों निहारा करते थे। आमिर ने हिम्मत जुटाकर एक दिन रीना को प्रपोज कर दिया लेकिन रीना ने इनकार कर दिया। आमिर भी हार मानने वाले नहीं थे। उन्होंने कई बार रीना की प्रपोज किया लेकिन हर बार वो ना कहती रहीं।

आमिर खान ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र साल 1999 में दिए एक इंटरव्यू में किया था, ‘मैं अपनी खिड़की पर ही ज्यादा वक्त बिताता था। मैंने उनसे कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूं और मुझे उम्मीद थी कि वो भी ऐसा ही सोचती हैं। लेकिन जब उन्होंने कहा कि मैं आपसे प्यार नहीं करती तो मैं टूट गया कि नहीं, ये मेरे साथ नहीं हो सकता।’

इसके बाद आमिर खान ने उस खिड़की पर बैठना बंद कर दिया और रीना से दूरी बनाने लगे थे लेकिन फिर रीना ने अपने प्यार का इजहार कर दिया था। आमिर ने आगे बताया था, ‘मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। मुझे उस वक्त ये मंज़ूर नहीं था कि कोई मुझे ना कहे। दो दिनों बाद फिर वो मुझे मिलीं और उन्होंने बताया कि वो भी मुझसे प्यार करती हैं।

 

खून से लिखी चिट्ठी- आमिर खान ने रीना को इंप्रेस करने के लिए खून से चिट्ठी भी लिखी थी। जब रीना मान गईं थीं तब उनसे अपना प्यार जताने के लिए आमिर खान ने एक बार अपने खून से चिट्ठी लिख डाली थी। लेकिन उनकी इस हरकत से रीना बेहद नाराज़ हुईं थीं। उन्होंने आमिर से कहा था कि वो कभी दोबारा इस तरह की हरकत न करें।

घरवालों के खिलाफ जाकर की शादी- आमिर खान और रीना दत्ता के परिवार वाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि दोनों का धर्म एक नहीं था। आमिर खान ने अपने घरवालों के खिलाफ रीना से शादी कर ली। कहा जाता है कि दोनों घर छोड़कर चले गए थे और शादी कर ली। दोनों की शादी साल 1986 में हुई थी।

 

आमिर ख़ान और रीना दत्ता के बीच उस वक्त दूरियां आने लगी जब आमिर प्रीति जिंटा के साथ फिल्म ‘दिल चाहता है’ में काम कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान और प्रीति जिंटा के बीच अफेयर की खबरों से पत्नी रीना दत्ता बेहद नाराज़ हुईं और आमिर से अलग रहने लगीं।  हालांकि बाद में प्रीति जिंटा ने आमिर ख़ान ने अपने रिश्ते तोड़ लिए थे।

प्रीति जिंटा से आमिर खान की शादी की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। खुद आमिर खान ने कॉफी विद करण में इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी ज़िंदगी के सबसे बड़े अफवाहों में से एक अफवाह ये है कि उन्होंने प्रीति जिंटा से शादी कर ली है।

शादी के 16 सालों बाद लिया उस वक्त का बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक- आमिर खान फिल्म लगान के दौरान किरण राव के करीब आए और रीना दत्ता से उनकी दूरियां बढ़ती गईं। रीना दत्ता को उन्होंने साल 2002 में तलाक दे दिया। हालांकि उन्हें यह तलाक बेहद महंगा पड़ा। रीना दत्ता ने उनसे 50 लाख रुपए हर्जाने के रूप में लिए थे।