बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव ने हाल ही में अपने तलाक की घोषणा की है। दोनों ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह अपने जीवन के नए अध्याय को शुरू करने जा रहे हैं, पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक सह माता-पिता के रूम में। हालांकि तलाक के बाद भी आमिर खान और किरण राव साथ नजर आए। दोनों की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के सेट से जुड़ी एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है जिसमें आमिर खान और किरण राव साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
आमिर खान और किरण राव की इस फोटो को ‘आमिर खान प्रोडक्शन हाउस’ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। फोटो में जहां नागा चैतन्य और आमिर खान सेना की वर्दी पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी साथ में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा, “बाला का स्वागत है, सबके दिलों को चुराने वाला। आपने पहले ही हमारा दिल भी चुरा लिया है। किरण और आमिर।” आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के अलावा खुद एक्टर नागा चैतन्य ने भी तस्वीर को इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया।
आमिर खान, किरण राव और नागा चैतन्य की इस फोटो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, “लाल सिंह चड्ढा एक धमाकेदार और मास्टरपीस फिल्म होने वाली है।” वहीं दूसरे यूजर ने आमिर खान पर से अनुरोध करते हुए लिखा, “कृप्या एक भली औरत से शादी करें, मैं आपका समर्थन करता हूं।” साइको नाम के एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट और टॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट।”
इसके अलावा कुछ यूजर ने आमिर खान और किरण राव की तस्वीर पर कमेंट करते हुए फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए अपनी एक्साइटमेंट को भी जाहिर किया। इससे इतर बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने तलाक की घोषणा के बाद एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें एक्टर ने कहा, “आप लोगों को दुख हुआ होगा। लेकिन हम बस इतना कहना चाहते हैं कि हम खुश हैं और एक ही परिवार हैं।”
आमिर खान और किरण राव ने वीडियो में आगे कहा, “हम एक ही परिवार हैं, तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा। हम हमेशा ही परिवार रहेंगे और हमारे लिए आप लोग दुआ कीजिए कि हम लोग खुश रहें।” बता दें कि आमिर खान और किरण राव की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी।