मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि जानेमाने फिल्मकार करण जौहर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें आमिर खान के अपोजिट ऐश्वर्या राय का चयन किया जा सकता है। यह पहला अवसर होगा जब करण जौहर की फिल्म में आमिर और ऐश्वर्या काम करेंगे।

aamir-ash

वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म ‘मेला’ में ऐश्वर्या ने आमिर के साथ काम किया था लेकिन इस फिल्म में उनकी भूमिका महज एक-दो मिनट की थी। चर्चा है कि आमिर ने इसके बाद ऐश्वर्या को अपनी फिल्म ‘मंगल पांडे’ में काम करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन बात नहीं बन सकी।

aamir-ash-hug

 

अब यह पहली बार होगा कि दोनों सितारे किसी फिल्म में काम करें। कहा जा रहा है कि दोनों कलाकार एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।