बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आमिर मुंबई को अलविदा कहने वाले हैं। इसके बाद वह चेन्नई शिफ्ट हो जाएंगे। लेकिन वह हमेशा के लिए सपनों की नगरी को नहीं छोड़ने वाले हैं, बल्कि केवल दो महीने के लिए वह चेन्नई जा रहे हैं। इसके पीछे का कारण उनकी मां जीनत हुसैन हैं।
बताया जा रहा है कि आमिर खान कुछ समय के लिए ही चेन्नई में रहेंगे, क्योंकि उनकी मां जीनत हुसैन का इलाज वहां चल रहा है। वह अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और इलाज के वक्त उनके साथ रहना चाहते हैं। आमिर की मां चेन्नई के प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी में अपना इलाज चला रही हैं।
जानकारी के मुताबिक आमिर की मां का जहां इलाज चल रहा है, उसके पास ही एक होटल में आमिर ने अपने रुकने का इंतजाम किया है। जिससे वह अपनी मां के करीब रह सकें। बीते कुछ समय से आमिर अपने परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं।
साल 2022 में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर ने काम से ब्रेक ले लिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि काम के कारण वह अपने परिवार को समय नहीं दे सके और इस बात का उन्हें बहुत अफसोस है। वह अब अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही बिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि उनका मन है कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएं और वह ऐसा कर भी रहे हैं।
बात अगर आमिर के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बनाने वाले हैं। इस फिल्म पर वह जनवरी 2024 से काम शुरू करने वाले हैं। फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान ही करेंगे। इसकी कहानी ‘तारे जमीन पर’ से अलग होगी। इसके साथ ही वह अन्य फिल्मों पर भी काम करने वाले हैं, जिनमें से एक फिल्म में फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आने वाली हैं।