आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 16 दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई नहीं कर पाई है। इस बीच खबर आई थी कि बेशक ‘लाल सिंह चड्ढा’ थियेटर में न चल पाई हो, लेकिन ओटीटी पर फिल्म के राइट्स महंगे दामों में बिके हैं और फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

बताया जा रहा था कि आमिर खान ने नेटफ्लिक्स (Netflix) से फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट की बात की थी, लेकिन नेटफ्लिक्स ‘लाल सिंह चड्ढा’ के राइट्स खरीदने को तैयार नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने 6 महीने का विंडो और 150 करोड़ की बात कही थी। जबकि नेटफ्लिक्स ने उन्हें 6 महीने का विंडो और 50 करोड़ रुपये देने को तैयार था। फिलहाल थिएटर में फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए नेटफ्लिक्स फिल्म खरीदने के लिए तैयार नहीं है।

फिल्म से लगा झटका तो आमिर खान ने लिया ब्रेक

सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड के बाद आमिर खान की फिल्म पर बुरा असर पड़ा है। जिसके बाद आमिर खान काफी दुखी हैं। बता दें कि एक्टर और फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म पर पिछले तीन साल से काम कर रहे थे। लेकिन फिल्म दो हफ्ते के बाद भी अच्छी कमाई नहीं कर पाई है। 12 दिन में लाल सिंह चड्ढा की कमाई केवल 56 करोड़ रुपये हुई है। अब बताया जा रहा है कि आमिर खान दो महीने के लिए अमेरिका की ट्रिप पर जा रहे हैं। जहां वो फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर रिलीज करने के बारे में सोच सकते हैं।

आपको बता दें कि आमिर खान की इस फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आमिर के पुराने ‘असहिष्णुता’ वाले बयान को लेकर लोगों ने उनके खिलाफ अभियान चलाया और सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के बहिष्कार की मांग की। जिसका साफ असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिला।

इस बीच, बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स ने फिल्म के बहिष्कार पर नाराजगी जताई है। लेकिन जिसने भी बायकॉट कल्चर को गलत बताया, ट्विटर पर उसकी फिल्म के बायकॉट का ट्रेंड चलने लगा।