एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और एक्ट्रेस वाणी कपूर भी नजर आएंगी। बता दें कि रणबीर इन दिनों जोरो-शोरो से अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ का प्रमोशन कर रहें हैं। हाल ही में यूट्यूबर प्राजक्ता कोली के साथ बातचीत के दौरान रणबीर ने एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

आमिर खान ने रणबीर को दी थी ये सलाह

बातचीत के दौरान रणबीर ने बताया कि जब वो 13 या 14 साल के थे ,तब आमिर खान ने उन्हें एक सलाह दी थी। आमिर ने बड़े ही सहज स्वभाव में उन्हें कहा था कि फिल्मी करियर शुरू करने के लिए अभी तुम्हारी उम्र काफी कम है। इस उम्र में तुम भारत की यात्रा करो, हमारे देश की संस्कृति को अच्छे से समझो और देश के हर छोटे से छोटे शहर में घूमो और वहां के कल्चर और जीवनशैली को अच्छे से जान लो।

रणबीर ने कहा कि उनकी यह सलाह बहुत ही बेहतरीन थी लेकिन मैं उस समय कम उम्र होने के कारण समझ नहीं पाया था और मैं सोचने लगा कि ‘ये क्या बोल रहे हैं ।’

रणबीर, ऋषि कपूर के बेटे और पृथ्वी राज कपूर के खानदान के वारिस हैं। कपूर खानदान ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन सितारे दिए हैं। उन्हीं में से एक रणबीर कपूर भी हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। लंबे समय के बाद उनके फैंस इस वक्त उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म ‘संजू ‘ में नजर आये थे, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी। वहीं इस साल रणबीर कि 2 बड़ी फिल्में रिलीज होंगी जिसमें ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 22 जुलाई यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है।

वहीं दूसरी ओर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी, जिसमें रणबीर के साथ उनकी पत्नी आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। फिल्म का ‘केसरिया’ गाना रिलीज हो चुका है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।