बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म 10 दिनों में 122.65 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है। इसी बीच एक्टर भी लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अंडरवर्ल्ड से जुड़ा किस्सा बताया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड की ओर से न्योता मिला था और पैसे भी ऑफर हुए थे। बाद में डॉन के लोग उनको लेने के लिए सेट पर भी पहुंच गए थे और कहा था कि उनको जाना तो पड़ेगा।

दरअसल, आमिर खान ने हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ से बात की थी। इस दौरान बातचीत में उनसे पूछा गया कि कभी अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है? तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि नहीं उन्हें कभी अंडरवर्ल्ड से धमकी नहीं मिली। लेकिन, उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा जरूर बताया। वो कहते हैं कि उन्हें धमकी तो नहीं मिली लेकिन एक बार अंडरवर्ल्ड की पार्टी का न्योता जरूर मिला था।

अंडरवर्ल्ड के लोगों ने ऑफर किए थे पैसे

इसके बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि उन्हें शाहरजा और दुबई के इलाके में कहीं से तो एक न्योता आया था। ठीक से जगह का नाम तो याद नहीं था लेकिन उन्होंने वहां जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कुछ लोग उनसे मिलने के लिए शूटिंग के सेट पर आए थे, जो लोग अंडरवर्ल्ड से थे। उन लोगों से एक्टर से आने के लिए कहा तो उस समय भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट मना कर दिया। आमिर ने दावा किया कि उन लोगों काफी कोशिश की और पैसे तक ऑफर किए कि जितने चाहिए उतने मिल जाएंगे। यहां तक कि ऑफर ये भी दिया कि कोई काम करवाना होगा तो वो भी हो जाएगा। उन लोगों ने आने के लिए फोर्स किया लेकिन एक्टर ने जाने से मना कर दिया।

सेट पर पहुंचे थे अंडरवर्ल्ड के लोग

इतना ही नहीं, आमिर खान आगे बताते हैं कि जब उन्होंने बार-बार मना किया तो अंडरवर्ल्ड के लोगों अपना टोन बदल लिया और कहा कि आना तो पड़ेगा क्योंकि वहां पर ऐलान हो गया कि आमिर खान आ रहे हैं। इज्जत का सवाल है। इस पर एक्टर ने उनको जवाब दिया था कि वो लोग उनसे पिछले एक महीने से मिल रहे हैं और एक्टर बार-बार मना कर रहे हैं तो वो नहीं जाएंगे। आमिर ने उनसे कहा था कि वो लोग बहुत ताकतवर हैं, जिस दिन चाहें मारें-पीटें, हाथ-पांव बांधकर जहां ले जाना है ले जाएं लेकिन वो नहीं जाएंगे। एक्टर ने उनसे कहा कि जबरदस्ती ले जाना है तो जहां ले जाना है ले जाएं। इसके बाद उन लोगों ने एक्टर को कॉन्टेक्ट करना छोड़ दिया और उस दिन आमिर की उनसे आखिरी मुलाकात थी।

Shefali Jariwala Death Case: 14 लोगों के बयान दर्ज, 7 सीसीटीवी फुटेज जब्त; जानें कब आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?