किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री है। आज जैसे ही फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ये जानकारी आई, हर तरफ खुशी की लहर दौड़ गई। किरण राव ने भी इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की। अब अभिनेता और किरण राव के एक्स हस्बैंड आमिर खान ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।

एक स्टेटमेंट शेयर करते हुए आमिर खान ने कहा कि उन्हें किरण पर गर्व है। अपने स्टेटमेंट में आमिर खान ने लिखा है, ”हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं। मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है। मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारी फिल्म को चुना। हमारे दर्शकों, हमारे मीडिया और पूरी फिल्म बिरादरी को मेरा दिल से आभार, उन्होंने लापता लेडीज को जो प्यार और समर्थन दिया है। जियो और नेटफ्लिक्स दोनों का धन्यवाद, जो हमारे साथ काम करने के लिए बेहतरीन भागीदार रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सारी मेहनत रंग लाई है। आप सभी का शुक्रिया ??। उम्मीद है कि लापता लेडीज अकादमी के सदस्यों का दिल जीतने में सक्षम होगी।”

लापता लेडीज फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है। लापता लेडीज फिल्म में दो ऐसी महिलाओं की कहानी है जो अपने-अपने स्ट्रगल में अपनी ताकत ढूंढ़ लेती हैं। ये दो ऐसी दुल्हनों की कहानी है जो शादी के बाद ट्रेन से सफर के दौरान अपने-अपने पति से बिछड़ जाती हैं। लापता लेडीज फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही अच्छे रिव्यूज मिले थे। ओटीटी पर भी फिल्म खूब देखी गई।

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने सोमवार को पुष्टि की कि किरण राव निर्देशित लापता लेडीज ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री है। अपनी खुशी शेयर करते हुए (Jyoti Deshpande, President Media and Content business RIL) आरआईएल की मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने कहा, “ऑस्कर के लिए भारत की एंट्री के रूप में लापता लेडीज का चयन मेक इन इंडिया और दुनिया को दिखाने के हमारे विजन और प्रतिबद्धता का एक सच्चा प्रमाण है…इस फिल्म को पहले से ही दुनिया भर के दर्शकों से असीमित प्यार मिल चुका है। ओटीटी पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है…जियो स्टूडियोज भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और मैं इस सम्मान और विशेषाधिकार के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद करती हूं।”

नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन अभिनीत, लापता लेडीज का निर्माण आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है, जिसकी पटकथा बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है।