बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भाई एक्टर फैसल खान पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने भाई-एक्टर मिस्टर परफेक्शनिस्ट और परिवार को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। इसके बाद आमिर की तरफ से भी एक स्टेटमेंट जारी किया गया। हालांकि, यह विवाद यहीं नहीं थमा। फिर फैसल ने बताया कि उन्होंने आमिर और अपने परिवार से सभी रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं और अब हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें फिर से उन्होंने ‘दंगल’ एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए।
दरअसल, फैसल खान ने अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई शॉक्ड हो गया है। ‘मेला’ एक्टर ने कहा कि उनके भाई आमिर खान का एक नाजायज बच्चा भी हैं। उनका ये बच्चा जेसिका हाइन्स से है। चलिए जानते हैं कि फैसल ने क्या कहा और जेसिका हाइन्स आखिर हैं कौन।
प्रेस कॉन्प्रेंस में क्या बोले फैसल
फैसल खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक में उन्होंने कहा, “जब फैमिली से मैं नाराज हुआ था, तो मैंने एक लेटर लिखा था। उस लेटर में मैंने… क्योंकि फैमिली मुझे बोल रही थी कि शादी करो, शादी करो। उस लेटर में मैंने हर फैमिली के लिए लिखा कि तुम क्या हो… तुम क्या हो… तुम क्या हो। मतलब जैसे मेरी बहन निखत की तीन बार शादी हुई। आमिर की शादी हुई रीना के साथ, फिर तलाक हो गया। फिर उनका रिलेशनशिप था, जेसिका हाइन्स के साथ, जिसके साथ उनका एक नाजायज बच्चा भी है।”
इसके बाद उन्होंने कहा, “तो वह सब मैंने लेटर में लिखा था। उस समय वह किरण के साथ लिव इन रिलेशन में था। मेरे पिता ने दो बार शादी की थी, मेरी कजिन बहन ने दो बार शादी की। पहले शादी फिर तलाक… तो मैंने बोला कि तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो। उस लेटर में मैंने काफी कुछ लिख दिया था, शायद वो चीज भी उन्हें बुरी लग गई होगी कि ये तो सच्चाई बोल रहा है। इसलिए उन्होंने प्रेशर डाल-डाल कर बोला कि चलो इसे पागल घोषित कर दो।”
कौन हैं जेसिका हाइन्स?
बता दें कि जेसिका हाइन्स एक ब्रिटिश की पत्रकार हैं। साल 2005 में स्टारडस्ट की एक रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया था कि आमिर खान से उनका अफेयर था और उस समय इस अफेयर की वजह से जेसिका प्रेग्नेंट हो गई थीं। आमिर ने उन्हें बच्चा गिराने की सलाह दी थी, लेकिन जेसिका ने ऐसा नहीं किया, लेकिन जब आमिर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया था। फिलहाल फैसल के इस आरोप पर अभी तक आमिर ने या उनके परिवार और टीम ने रिएक्ट नहीं किया है।
आमिर ने दी मुझे धमकी
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले आमिर ने भी मुझे गलत तरीके से पकड़ा। पुलिस के साथ आए थे आमिर साल 2005 में मेरे घर में, जो उन्हीं का घर है असल में। उन्होंने मुझे धमकी दी की अगर तुम नहीं चलोगे साइकेट्रिस्ट के पास, तो दूसरे रूम में डॉक्टर हैं, वो तुम्हें इंजेक्शन लगाएंगे और फिर तुम्हें जबरदस्ती ले जाया जाएगा।
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के 120 क्रू मेंबर्स पहुंचे अस्पताल, खाना खाने के बाद होने लगी उल्टियां