हिंदी सिनेमा जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। उनके भाई और फिल्म ‘मेला’ के को-एक्टर फैजल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता को लेकर कई दावे किए। साथ ही परिवार वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि खान परिवार और आमिर संग उनका कोई रिश्ता नहीं है। ‘मेला’ फेम अभिनेता ने बताया कि किस तरह से परिवार वालों ने उन्हें पागल घोषित करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, फैजल के अनुसार, उन पर मौसी से शादी करने का भी दबाव बनाया गया था।
फैजल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान और परिवार के साथ हुए झगड़े पर कहा, ‘जब मैं परिवार से नाराज हुआ था तो मैंने एक लेटर लिखा था। क्योंकि फैमिली मुझे बार-बार बोल रही थी कि तुम शादी कर लो। बहुत प्रेशर आ रहा था। मेरी आंटी (मां की कजिन बहन) के साथ शादी का दबाव बनाया जा रहा था तो मैंने एक लेटर भी लिखा। मैंने उसमें हर फैमिली मेंबर के बारे में लिखा कि तुम क्या हो तुम क्या हो? जैसे मैंने लिखा मेरी बहन निकहत हैं, जिन्होंने तीन शादी की है। आमिर खान की शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी लेकिन, उनका अफेयर जेसिका हाइन्स से था। इस रिलेशनशिप से उनका एक नाजायज बच्चा भी है। वो सब मैंने लेटर में लिखा था। मेरे पिता ने दो बार शादी की है फिर मेरी कजिन सिस्टर ने दो बार शादी की है। तब मैंने कहा था कि तुम लोग मुझे क्या सलाह दोगे।’
फैजल खान का दावा- फैमिली पॉलिटिक्स का हुए शिकार
फैजल खान ने आगे कहा, ‘मतलब मैंने कहा कि मुझे मेरे बारे में सोचने दो ना कि मैं क्या चाहता हूं और कब चाहता हूं। उस लेटर में मैंने काफी कुछ सुना भी दिया। थोड़े अपशब्द का इस्तेमाल किया। क्योंकि उस समय मैं गुस्से में था। अपनी सच्चाई जानकर उनको बुरा लगा होगा क्योंकि सच्चाई बहुत कड़वी होती है। ये सब वो फेस नहीं कर पाए। उन लोगों का गुस्सा बढ़ गया तो वो लोग मिलकर मुझ पर प्रेशर डालने लगे और पागल घोषित करने की कोशिश की। मेरे साथ ये सब फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से हुआ था।’
भतीजी आइरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में दिखे थे फैजल खान
गौरतलब है कि फैजल ने आमिर खान और पूरे परिवार के साथ अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ही परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने भाई आमिर खान पर भी उन्हें पागल करने का आरोप लगाया। फैजल भले ही अब आमिर और फैमिली के साथ रिश्ता तोड़ने का दावा कर रहे हैं लेकिन, उन्हें भतीजी आइरा खान के वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया था। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस समय चर्चा जोरों पर रही थी कि आमिर और परिवार संग उनकी दुश्मनी खत्म हो गई है लेकिन, अब उनके दावे चौंकाने वाले हैं। फिलहाल इन सभी आरोपों पर ‘सितारे जमीन पर’ एक्टर की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ‘वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं…’, राज कुंद्रा के प्रेमानंद महाराज से मिलने के बीच खेसारी लाल यादव ने की विवादित टिप्पणी