किरण राव अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ के साथ बतौर डायरेक्टर वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म के साथ वह करीब 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। किरण राव और आमिर खान इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।
आमिर खान का अपनी दोनों पत्नियों के साथ तलाक हो चुका है, लेकिन उनका अपनी दोनों एक्स वाइफ किरण-टीना के साथ डिवोर्स के बाद भी अच्छा रिश्ता है। आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी में भी दोनों पत्नियां नजर आई थीं। अब एक्टर से तलाक के बाद भी किरण के साथ काम करने के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। जिसका एक्टर ने खुलकर जवाब दिया है।
आमिर खान ने क्या कहा
दरअसल आमिर खान हाल ही में अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ ‘News18 इंडिया चौपाल’ में पहुंचे थे। जहां उनसे सवाल किया गया कि वह तलाक के बाद भी किरण राव के साथ काम कैसे कर रहे हैं। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि ‘अच्छा, जो हमारा डिवोर्स हो गया उसके बाद हम क्यों अभी भी… मतलब ये कोई.. डॉक्टर ने कहा है कि डिवोर्स होने के बाद आप फौरन दुश्मन हो जाते हैं? मुझे लगता है कि ये मेरी खुशनसीबी है कि किरण मेरी जिंदगी में आईं और हमारा सफर भी काफी फुल फीलिंग रहा मेरे लिए।’
वह मुझ पर चिल्लाती हैं
आमिर खान ने आगे कहा कि ‘बहुत कुछ हमने बताया साथ में प्रोफेशनली और पर्सनली और आगे भी हम साथ में ही हैं। इंसानी तौर में हम जुड़े हुए हैं और जज्बात तौर पर जुड़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे.. हम लोग एक परिवार की तरह हैं। मुझे लगता है कि किरण के पास बहुत अच्छा दिमाग है। वह बहुत दिमाग वाली हैं। वह कभी-कभी मुझ पर चिल्लाती हैं, मुझे वो भी अच्छा लगता है। हम साथ में जो काम कर रहे हैं, उसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हमें साथ में काम करके मजा आता है।