बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता तकरीबन 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है, लेकिन उनकी फिल्म का रिलीज होने से पहले ही बहिष्कार हो रहा है। अपनी फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले आमिर खान ने मीडिया से बातचीत की और ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जुड़े हर एक सवाल का जवाब दिया। इस दौरान आमिर खान से ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड के बारे में भी पूछा गया। इस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आमिर खान ने कहा मैं देश से प्यार करता हूं

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने कहा है कि मैं दुखी हूं। साथ ही मुझे इस बात का भी दुख है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं। उनका यह मानना है कि मैं कोई ऐसा शख्स हूं जिसे भारत पसंद नहीं है।

उन्हें ऐसा लगता है। लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं। ऐसा नहीं है। मेरा सभी से अनुरोध है कि कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्म देखने जरूर जाएं।

क्यों ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’हो रहा ट्रेड

बता दें कि फिल्म के बायकॉट को लेकर सोशल मीडिया पर उस समय ट्रेड बन गया जब किसी ने उनके एक पुराने वीडियो के कुछ हिस्से शेयर कर दिए, यह वीडियो 2015 के एक इंटरव्यू का था। इस वीडियो में आमिर खान कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे देश का माहौल पिछले कुछ समय से बहुत खराब हो गया है। इतना ही नहीं आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं।

हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है फिल्म

बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है। जिसमें टॉम हैंक्स ने लीड रोल निभाया था। गौरतलब है कि आमिर खान के अलावा इस फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह भी हैं। साथ ही इस फिल्म से साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 तक के लिए टाल दी गई है।