90 के दशक में एक से बढ़कर एक स्टार रहे हैं। सिनेमा जगत में उस समय ऐसे अभिनेता भी आए, जो फिल्मी बैकग्राउंड से भले ही रहे लेकिन, उन्हें स्टारडम पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और आज वो अच्छे मुकाम पर हैं। इंडस्ट्री में आपने देखे होंगे कि कई स्टार्स के लिए फिल्मों के सीक्वल ब्रह्मास्त्र की तरह रहे हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी बॉलीवुड एक्टर्स रहे हैं, जिनक नाम एक भी सीक्वल दर्ज नहीं है। ऐसे में आज आपको बॉलीवुड के उस स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम इंडस्ट्री में पहली बार 2000 करोड़ी पहली फिल्म देने का रिकॉर्ड दर्ज है और 30 साल के करियर में कभी भी सीक्वल में काम नहीं किया है। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके बारे में।

दरअसल, 30 साल के करियर में सीक्वल में काम ना करने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि आमिर खान हैं। वो इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। ये इस साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है और इसकी पहली झलक भी सामने आ गई है। इससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है और सबसे बड़ी बात यह है कि आमिर खान काफी समय बाद बड़े पर्दे पर इस फिल्म के जरिए लौट रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि जिस तरह पहली फिल्म लोगों के दिलों में खास जगह रखती है, वैसे ही ये आमिर खान के करियर की पहली सीक्वल फिल्म है और वो भी तीन दशकों में पहली बार।

2007 में आई फिल्म का सीक्वल है ‘सितारे जमीन पर’

जी हां, आमिर खान ने अब तक कभी किसी फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं रहे हैं। इंडियन सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर देने के बावजूद वो किसी भी सीक्वल का हिस्सा नहीं बने, लेकिन ‘सितारे ज़मीन पर’ के जरिए पहली बार किसी सीक्वल का हिस्सा बन रहे हैं। आपको बता दें कि ‘सितारे ज़मीन पर’, 2007 में आई आमिर खान की फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है। उस फिल्म में ईशान नाम के 8 साल के बच्चे की कहानी दिखाई गई थी, जो कला में बेहद प्रतिभाशाली था लेकिन डिस्लेक्सिया से जूझ रहा था। उसके नए आर्ट टीचर निकुंभ (आमिर खान) को उसकी ये परेशानी समझ आती है। ये फिल्म लोगों के दिलों को छू गई थी।

‘सितारे जमीन पर’ के जरिए 10 नए चेहरे होंगे लॉन्च

इसके अलावा, फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है। इनमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर के नाम शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। उन्होंने ‘ऑन ए क्वेस्ट’ नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट की थी, जो स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की बायोपिक है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूज़िक शंकर-एहसान लॉय ने दिया है। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2000 करोड़ी फिल्म देने वाले पहले स्टार हैं आमिर खान

आमिर खान ने भले ही ‘सितारे जमीन पर’ से पहले किसी सीक्वल में काम नहीं किया है लेकिन, उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट उनके काम को लेकर कहा जाता है। उन्होंने हमेशा लीक से हटकर फिल्में की है। यही वजह है कि उनकी फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वो इंडस्ट्री में 2000 करोड़ी फिल्म देने वाले पहले स्टार हैं। उनकी फिल्म ‘दंगल’ ने दुनियाभर में शानदार परफॉर्म किया था और आज तक उनकी इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है।

30 साल के करियर में दिए 29 हिट और 16 फ्लॉप

बहरहाल, अगर आमिर खान के करियर ग्राफ की बात की जाए तो उन्होंने भले ही सीक्वल में काम नहीं किया लेकिन, इस बीच उन्होंने 29 हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर में 16 फ्लॉप और एवरेज फिल्में दी हैं। आमिर की कई ऐसी फिल्में भी रहीं, जिसने इंडस्ट्री कई रिकॉर्ड्स को तोड़े और वो इंडस्ट्री हिट साबित हुईं, जिनकी चर्चा आज तक होती है। उनका नाम इतिहास में दर्ज है। इंडस्ट्री हिट की बात की जाए तो इसमें IMDB के अनुसार, ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘धूम 3’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। आमिर की फिल्म ‘दंगल’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की ऐसी फिल्म है, जो सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इसका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है।

7 साल से एक हिट को तरसे आमिर खान, दो फिल्मों में किया काम लेकिन दोनों बड़ी फ्लॉप, जानिए हिट-फ्लॉप के आंकड़े