करण जौहर अपने चैट शो ‘Koffee with Karan’ में सेलिब्रिटीज से अक्सर पर्सनल सवाल भी करते नजर आते हैं। लेकिन सीजन-7 का पांचवां एपिसोड जरा हटके होने वाला है। इस एपिसोड में ‘लाल सिंह चड्ढा’ स्टार्स करीना कपूर और आमिर खान आने वाले हैं। एपिसोड का प्रोमो आ चुका है जो काफी मजेदार है।

प्रोमो में आमिर, करण से पूछ रहे हैं कि वो दूसरे की सेक्स लाइफ को लेकर इतने उत्सुक क्यों रहते हैं, क्या उनकी मां दूसरे की सेक्स लाइफ पर सवाल करने से नहीं रोकतीं?

आमिर ने करण के सवाल पर किया कटाक्ष

प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण ने करीना से पूछा कि बच्चे होने के बाद क्वालिटी सेक्स मिथ है या रियलिटी है? इसपर करीना, करण से कहती हैं कि तुम्हें क्या पता होगा! जिसपर करण कहते हैं कि मेरी मां भी ये शो देख रही हैं, तुम मेरी सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रहे हो। इसपर आमिर फटाक से कहते हैं “तुम्हारी मां तुमको दूसरों की सेक्स लाइफ के बारे में बात करने से नहीं रोकती हैं क्या। कैसा सवाल पूछ रहा है यार?”

आगे करण पूछते हैं कि क्या मैं शो को आगे बढ़ाऊं? फिर दिखाया गया कि करीना, आमिर को छेड़ती नजर आती हैं और उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए उन्हें ‘माइनस’ देती हैं। बता दें कि ये एपिसोड डिज्नी हॉटस्टार पर 4 अगस्त यानी गुरुवार को स्ट्रीम होने वाला है।

करीना और आमिर एक साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग हो रही है।

इससे पहले भी अक्षय कुमार ने की थी करण की खिंचाई

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि करण के चैट शो में किसी ने उनकी खिंचाई की है। तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार और साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु भी गेस्ट बनकर आए थे।

ये एपिसोड काफी दिलचस्प था। दोनों एक्टर्स ने करण के सवालों पर खूब पलटवार किया था। समांथा से उनके पूर्व पति और शादी को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर उन्होंने कहा था कि ये सब करण की फिल्मों के कारण ही होता है। उन्होंने अपनी फिल्म में शादी को बेहद खूबसूरत दिखाया है, जिसके कारण लोग शादी के सपने सजा लेते हैं। इसपर अक्षय ने कहा था कि उन्हें जोड़ीदार मिल गई हैं, अब वो दोनों मिलकर करण को मजा चखाएंगे।