आमिर खान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अपने पत्नी किरण राव से तलाक की घोषणा कर दी है। दोनों पिछले 15 सालों से शादी के रिश्ते में थे और उनका एक बेटा भी है आजाद राव खान। आमिर ने अपने बयान में यह कहा है कि उन्होंने कुछ समय पहले ही अलग होने का प्लान कर लिया था और अब इसकी औपचारिक घोषणा कर रहे हैं।

आमिर खान और किरण राव ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में लिखा, ‘इन 15 खूबसूरत सालों में हमने साथ में जिंदगी के अनुभवों और खुशी को साझा किया है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार के बीच बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं- पति पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक सह माता-पिता और परिवार के रूप में।’

बयान के आगे लिखा गया है, ‘हमने अपने अलगाव को कुछ समय पहले ही प्लान किया था, अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। अलग होने के बावजूद हम अपने पारिवारिक जीवन की शेयर करेंगे। हम अपने बेटे आज़ाद को उसी समर्पण के साथ प्यार देते रहेंगे, उसका पालन पोषण हम मिलकर करेंगे।’

आमिर ने अपने बयान में बताया है कि अलग होने के बाद भी दोनों अपनी फिल्मों, पानी फाउंडेशन और बाकी प्रोजेक्ट्स के लिए साथ आते रहेंगे। आमिर खान से किरण राव ने अपने परिवारों को उनके हर फैसले में साथ देने के लिए शुक्रिया कहा है।

 

आमिर खान और किरण राव की मुलाकात फिल्म लगान के सेट पर हुई थी। आमिर खान उस वक्त अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक ले चुके थे। किरण लगान की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं।

फिल्म में साथ काम करते हुए दोनों एक-दुसरे को पसंद करने लगे थे। कहा जाता है कि आमिर खान और किरण राव करीब दो साल तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। 28 दिसंबर 2005 को दोनों ने शादी कर ली। साल 2011 में किरण राव सरोगेसी के जरिए बेटे आज़ाद की मां बनी थीं।

 

आमिर खान की पहली शादी रीना रॉय से हुई थी। आमिर खान और रीना रॉय की प्रेम कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। रीना रॉय और आमिर खान का धर्म अलग होने से परिवार वाले दोनों के प्यार खिलाफ थे। आमिर खान और रीना रॉय ने घर से भागकर शादी कर ली थी। शादी के 16 सालों बाद दोनों अलग हो गए थे।