हिंदी फिल्म ‘मेला’ फेम एक्टर फैजल खान (Faisal Khan) ने भाई आमिर खान और परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने परिवार और आमिर के लिए लिखे एक लेटर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इसमें उन्होंने उनके घरवालों का कच्चा चिट्ठा लिखा था, क्योंकि घरवाले उनकी मौसी से शादी के लिए दबाव बना रहे थे। इससे परेशान होकर उन्होंने अपने पत्र में आमिर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जिक्र किया था। इसका दावा उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही किया। उनके तमाम दावों ने बी-टाउन में हलचल ही मचा कर रख दी।

फैजल खान ने अपनी पीसी में दावा किया कि जब वह रीना दत्ता से विवाहित थे तो उस समय जेसिका हाइन्स को डेट कर रहे थे। दोनों रिलेशनशिप में थे। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया कि दोनों का एक बच्चा भी है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि आखिर ये जेसिका कौन हैं।

फैजल खान के आमिर पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद जेसिका हाइन्स का नाम चर्चा में आ गया। हर कोई उनके बारे में जानने के लिए सर्च कर रहा है कि आखिर वो कौन हैं, जिसे लेकर आमिर के भाई ने इतना बड़ा दावा कर दिया। दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि विदेशी लेखिका हैं। वो ब्रिटिश एक्ट्रेस, लेखिका और डायरेक्टर के तौर पर जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘द रॉयल फैमिली’, ‘ट्वेंटी ट्वेल्व’ और ‘देयर सी गोज’ जैसे कई थ्रिलर शोज में अहम भूमिका अदा की है। इतना ही नहीं, उन्होंने कई किताबों और उपन्यासों को भी लिखा है।

कब हुई आमिर और जेसिका की पहली मुलाकात?

जेसिका एक ब्रिटिश जर्नलिस्ट भी हैं। बताया जाता है कि वो साल 1998 में अमिताभ बच्चन पर किताब लिखने के सिलसिले में भारत आई थीं। इस दौरान ही उनकी मुलाकात आमिर खान से हुई थी। उस समय आमिर ‘गुलाम’ मूवी की शूटिंग कर रहे थे। साल 2007 में जेसिका की फेमस बुक ‘लुकिंग फॉर द बिग बी’ लॉन्च हुई। इसी बुक के कारण वो भारत में रुकी थीं और इस बीच आमिर के साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग भी हो गई थी। हालांकि, साल 2007 में उन्होंने लंदन में एक बिजनेसमैन संग शादी भी कर ली थी और इसके बाद इंडियन स्टार्स से दूर हो गई थीं।

जेसिका का एक बेटा है जॉन

गौरतलब है कि जेसिका का एक बेटा भी है, जिसका नाम जॉन है। फैजल खान के दावे के अनुसार, जॉन जेसिका और आमिर खान के बेटे हैं। ‘मेला’ फेम एक्टर ने दावा किया कि जब रीना दत्ता के साथ तलाक हुआ तो आमिर का पूरी तरह से संबंध जेसिका के साथ हो गया था। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ जेसिका ही नहीं बल्कि उस दौरान एक्टर किरण राव के साथ भी रिलेशनशिप में थे। इसी तरह से उन्होंने मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, इन सभी आरोपों पर आमिर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ‘मौसी से शादी का दबाव बनाया…’, आमिर खान के भाई फैजल का बड़ा दावा, कहा- ‘प्रेशर डालकर पागल घोषित कर दिया’