बॉलीवुड के मझे हुए एक्टर नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया (Aaliya Siddiqui) उनपर एक के बाद एक कई आरोप लगा चुकी हैं। वहीं इस बीच आलिया ने नवाजुद्दीन पर डिलीवरी के वक्त साथ नहीं होने को लेकर खुलासा किया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा है कि नवाजुद्दीन प्रेग्नेंसी के समय साथ नहीं होते लिहाजा वह खुद ड्राइव कर डॉक्टर के पास जाती थीं। डॉक्टर इसके लिए उन्हें काफी डांटते।

आलिया ने कहा कि शादी के पहले और बाद में उनके साथ काफी झगड़े होते थे। आलिया ने नवाजुद्दीन पर प्रेग्नेंसी में लेबर पेन के वक्त साथ नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब मैं प्रेग्नेंट थीं तो मैं खुद ड्राइव करके चेकअप के लिए जाया करती थीं। जब मुझे लेबर पेन हुआ तो मेरे पति मेरे साथ नहीं थे। आलिया ने आगे बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थी तो उन्हें चेकअप के लिए खुद ही ड्राइव करके जाना पड़ता था उनके डॉक्टर हमेशा उनको इस बात के लिए नाराज होते और कहते कि मैं पागल हूं और मैं पहली ऐसी महिला हूं जो डिलीवरी के लिए अकेले आई है।

आलिया ने कहा कि डिलीवरी के वक्त नवाजुद्दीन साथ नहीं थे बल्कि वह अपनी गर्लफ्रेंड संग फोन पर बात किया करते। बकौल आलिया, मेरा लेबर पेन शुरू हुआ और नवाज व उनके माता-पिता वहीं थे। लेकिन उस समय भी मेरे पति मेरे साथ नहीं थे। वह अपनी गर्लफ्रेंड से कॉल पर बात किया करते थे। मुझे सबकुछ पता था।

इसके साथ ही नवाजुद्दीन के भाई शमास नाम लेते हुए आलिया ने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास ने जो फोन के बिल दिए उसके मुताबिक वह करीब 3-4 लड़कियों से बात करते थे। आलिया ने नवाज संग रिश्ते तोड़ने को लेकर इन्हीं सब कारणों का जिक्र किया और कहा कि  मैं उनके साथ छह साल रही और जब मेरी पहली डिलीवरी थी, तब भी उनके मन में कोई भावनाएं नहीं आईं। ये छोटे-छोटे कारण हैं, जिनकी वजह से मैंने उन्हें छोड़ने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक का नोटिस भेज चुकी हैं।