किसान मुद्दे पर सोशल मीडिया पर लगातार बहस जारी है। तो वहीं न्यूज चैनल्स में भी डिबेट का माहौल छाया हुआ है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और आप सांसद संजय सिंह के बीच आजतक की लाइव डिबेट में तगड़ी बहस होती दिखी। ऐसे में बहसके दौरान बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने संजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए खूब सुनाया। सुधांशु त्रिवेदी ने डिबेट के दौरान कहा- ‘हमने कब कहा कि किसान गरीब ही होना चाहिए। वाड्रा भी किसान ही हैं। जो लोग लॉयल है वह ये सुप्रीम कोर्ट में जाकर केस लड़ते थे और खेत में जाकर काम करते थे और जो चुनाव लड़े वह कब विदेश जाते हैं कब खेती करते हैं?’
उन्होंने आगे कहा- ‘अच्छा छोड़िए कितने ऐसे किसान है जिनकी 100 करोड़ से ऊपर की संपत्ति है। बताइए- .001% तो मैं यह कहता हूं कि कोई समस्या नहीं है मगर जब आप उनकी दावेदारी करते हैं कि मैं उनका नेतृत्व कर रहा हूं तब समस्या होती है।’ सुधांशु ने आगे कहा- ‘और एक बात और बोलूं- आपने कहा किसान और जवान की बात। मान्यवर इसी किसान का बेटा सीआरपीएफ में जवान बन कर जाता है। और जब दंतेवाड़ा में वो शहीद होता है तो जेएनयू में जश्न मनाया जाता है और कोई कुछ नही बोलता है।’
बीजेपी सांसद बोले- ‘ये टुकड़े टुकड़े गैंग वही है जो जवानों के मारे जाने पर जश्न मनाते हैं और सब लोग जाकर उन्हें समर्थन करते हैं। आपने शहीद भगत सिंह की बात करी। उन्होंने लिखा है कि भगत सिंह के बारे में कि वह आतंकवादी थे (जेएनयू के इतिहासकारों ने लिखा है।) कहिएगा तो मैं आपको वो भेज भी दूंगा। तो आप उनके समर्थन में खड़े हुए हैं जाकर।’
.@SanjayAzadSln को जवाब देते हुए बोले @SudhanshuTrived इसी किसान का बेटा जवान बनकर CRPF में जाता है और जब दंतेवाड़ा में शहीद होता है तो JNU में जश्न मनाया जाता है और कोई कुछ नहीं बोलता है #FarmersProtest #Dangal @sardanarohit pic.twitter.com/p28zvDZzqf
— AajTak (@aajtak) December 17, 2020
भाजपा नेता ने कहा- ‘वॉशिंगटन डीसी में जो कुछ हुआ महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के साथ तब सबके मुंह में दही जम गया। अंत में राज्यसभा में संजय सिंह जी बहुमत होता को आपको वो सीन क्रिएट करने की जरूरत नहीं पड़ती। तो आप हमें गिरा देते। मगर हमें पता है कि आप ऐसे हैं कि पानी अगर रखा हो और न पी पा रहे हो तो किसी तरह हिला कर गिरा दो। ताकि दूसरा भी न पी पाए।’