आज तक की लाइव डिबेट में बीजेपी नेता मोहसिन रजा और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बीच तीखी बहस हुई। डिबेट के बीच मोहसिन रजा ने सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा में शामिल होने का न्योता दे डाला। जिसपर श्रीनेत ने तीखा पलटवार किया। कांग्रेस नेता ने इस डिबेट का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा, ‘मोहसिन रज़ा जी, विभाजनकारियों के साथ अपने उसूलों का गला घोंटकर खड़े हैं, उन्हें लगता है सबके सिद्धांत इतने सस्ते हैं। मेरे नहीं हैं।’

दरअसल, डिबेट में मोहसिन रजा कहते हैं- ‘आइए ना, आपको अगर काम करना है तो…हमने कभी भी अच्छे लोगों के लिए भाजपा के दरवाजे बंद नहीं किए हैं। आप अच्छी वक्ता हैं, वहां पर अच्छे लोगों की कदर नहीं है। अगर आज महिलाओं का सम्मान है कहीं तो वो भाजपा में है। मोदी जी के नेतृत्व में 11-11 महिलाएं देश का गौरव बढ़ा रही हैं।’

बीजेपी नेता की इस बात पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- ‘मैं आपसे बिलकुल भी सहमत नहीं हूं। आप बस तोड़ने की विचारधारा के साथ खड़े हैं। मुझे ये सब मत बताइए। महिलाओं का सम्मान? लखीमपुर में औरतों के वस्त्र खींचकर आप महिलाओं का सम्मान कर रहे थे? शर्म कीजिए।’

श्रीनेत द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। रजनीकांत कुमार नाम के यूजर ने कहा- ‘हंसी आती है जब भाजपा प्रवक्ता बोलते हैं महिलाओं का सम्मान भाजपा में है। हाथरस गैंग रेप मामला सहित कई गैंग रेप, मर्डर और शेल्टर होम कांड पर क्यों खामोश थे। महिला मंत्री 9 बनाएं या 900, जब महिलाओं और लड़कियों के साथ अत्याचार हो और सब खामोश बैठे रहें, तब सब बेकार है’।

एमके शर्मा ने कहा- ‘सही कह रही हैं सुप्रिया, गुलामी का नशा कूट-कूट जहां भरा हो वहां से हटना इतना आसान कहां होता है?’ एक अकाउंट से कमेंट आया- ‘प्रियंका चतुर्वेदी भी यही कहती थीं, जब तक उन्हें राज्यसभा की सीट नही मिली थी, कुछ साल रुको, सिद्धांत पर सेल लग जायेगी।’

सीबी शुक्ला ने कहा- ‘कांग्रेस इस बार खत्म।’ संजय पुरोहित नाम के यूजर ने कहा- ‘बीजेपी के नेता भी किस-किस को न्योता दे देते हैं। आप विभाजनकारी जिन्हें कह रही हैं, सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं।’

कमाल खान ने कहा- ‘सुप्रिया जी को भाजपा में आने की दावत देने वाले मोहसिन महाशय कह रहे हैं- भाजपा में महिलाओं का बड़ा सम्मान है! क्या उन्होंने नरसिंहानंद सरस्वती के बयान की “कड़ी निंदा” की थी, जिसमें उन्होंने भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था?’ शाह नाम के यूजर ने कहा- ‘सुप्रिया श्रीनेत जी, आप भारत की बेटी हो, अच्छा मुंह तोड़ जवाब दिया बीजेपी के प्रवक्ता को। आप पर हमें गर्व है।’