योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथिक दवाइयों और डॉक्टरों पर दिये अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। आज तक की लाइव डिबेट में अंजना ओम कश्यप के सामने एक तरफ बाबा राम देव और दूसरी तरफ आईएमए महासचिव डॉ. जयेश लेले थे। इस दौरान योग गुरू बाबा रामदेव ने मेडिकल साइंस को लेकर कई सवाल पूछने शुरू कर दिए। बाबा रामदेव ने डिबेट के दौरान ये भी कहा कि ‘मैं मेडिकल साइंस का सम्मान करता हूं। आप भी योग साइंस का सम्मान कीजिए।’

इस डिबेट से एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें डॉ. लेले बाबा रामदेव पर भड़कते नजर आ रहे हैं और उन्हें चुप कराते दिख रहे हैं। वीडियो में आईएमए महासचिव योग गुरू पर बुरी तरह से बिफरते हुए उन्हें चुप-चुप-चुप कहते दिखते हैं।

डिबेट के दौरान वह कहते हैं- मैं पहले ये क्लियर कर देना चाहता हूं कि ये अगर चुप बैठेंगे तो ही मैं कुछ कह पाऊंगा यहां। इनके फोटो फ्रेम में क्यों कोरोनिल दवाई बार बार दिखाई जा रही है? क्या चल रहा है ये एडवर्टाइजमेंट के लिए? कोरोनिल निकाल दीजिए उधर से। इन्हें एलोपैथी पर कमेंट की खुजली क्यों थी?

उन्होंने आगे कहा- वीडियो में जो ये बोल रहे हैं वह ऐसा है कि पहले दो थप्पड़ मारो और फिर बाद में सब ठी करो। इनके दोनों बयानों में देखिए कितना फर्क है। तभी बात काटते हुए बाबा रामदेव कहते हैं- अरे भाई अभी की बात करिए ना। तभी अचानक जयेश लेले भड़क उठते हैं और बाबा रामदेव को कहते हैं कीप क्वॉयट। चुप रहिए। आप चुप रहिए।

डॉ. जयेश लेले आगे बोले- इनके दोनों बयान पढ़िए। इसके बाद ही हमारा नोटिस पहुंचा। कोरोना की बात कर रहे हैं तो कोरोना की ही बात करिए। इस बीच जब बाबा रामदेव कुछ बोलने की कोशिश करते तो डॉ. लेले बार बार उन्हें कहते हैं- चुप बैठिए आप। तभी बाबा रामदेव भी पलट कर बोल पड़े-आप चुप कराने वाले कौन होते हैं मुझे? आईएमए का कोई अधिकार होने से आप मेरे ऊपर कोई जोर जबरदस्ती नहीं कर सकते आप।

इस पर डॉ लेले कहते हैं- मैं कोई अधिकारी नहीं हूं। लेकिन आपका बयान जो एलोपैथी पर आपने दिया है हम थोड़ आए थे आपके पास कि आप कहो कुछ? क्या खुजली हुई एलोपैथी पर जो बोला?

बता दें, योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी वाले बयान को वापस लेने के बाद एक बार फिर से मॉडर्न साइंस पर सवाल खड़े किए हैं। बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) और फार्मा कंपनियों को खुला खत लिखा। जिसमें उन्होंने 25 सवाल पूछे।