आहाना कुमरा ने कम समय में ही अपनी एक्टिंग की बदौलत अलग पहचान स्थापित की है। आज भले ही आहाना बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम है, लेकिन उन्हें जीवन में कई चीजें अचानक हासिल हुई हैं। आहाना ने बताया कि उन्होंने अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के लिए पहले मना कर दिया था और उन्हें ये फिल्म पहले साल 2014 में ऑफर हुई थी।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आहाना ने बताया, ‘मुझे याद है कि हम लोग युद्ध की शूटिंग कर रहे थे। हम महीने में 15 दिन शूटिंग करते थे और फिर एक लंबा ब्रेक लेते थे क्योंकि अमिताभ बच्चन बीच में कई अन्य प्रोजेक्ट कर रहे थे। मैंने उस प्रोजेक्ट को 1 साल और 3 महीने दिए थे और इस बीच कोई अन्य प्रोजेक्ट भी साइन नहीं किया था। इस बीच मुझे ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ भी ऑफर हुई थी। मैं इसकी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद पूरी तरह चौंक गई थी। मैं हैरान थी कि कोई ऐसे मुद्दे पर भी फिल्म बना सकता है।’
फिल्म के लिए कर दिया था मना? आहाना कुमरा ने आगे बताया था, ‘फिल्म का टॉपिक पूरी तरह अलग था। मुझे लगा कि डायरेक्टर पागल है। मुझे याद है मैं स्क्रिप्ट पढ़ते ही युद्ध के चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर के पास गई थी और कहा था, ‘मुझे कुछ दिनों के लिए छुट्टी चाहिए। क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में हो रही थी और मुझे इस फिल्म को हर हाल में करना था।’ उन्होंने मुझे कहा था, ‘आप अमिताभ बच्चन की डेट्स को कैसे मना करोगी?’ उनका सीधा-सा जवाब था- नहीं। मैंने उन्हें जवाब दिया कि ठीक है, मैं उन्हें मना कर दूंगी।’
आहना आगे बताती हैं, ‘मुझे उस फिल्म के लिए मना करने का बहुत दुख था क्योंकि मुझे लगता है वो शानदार स्टोरी थी। लेकिन बाद में मुझे ‘लिप्स्टिक वाले सपने’ नाम की फिल्म की कास्टिंग के लिए कॉल आया। मैंने पहले पक्का किया कि ये वही फिल्म है जिसकी शूटिंग पहले होने वाली थी। जब मुझे पता चला तो मैंने तुरंत हां कर दी। उन्होंने मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा। मैंने ऑडिशन दिया और इसके लिए ऑडिशन देने आधा मुंबई आया हुआ था। बाद में मुझे वो फिल्म मिल गई। मुझे लगता है कि ये एक तरह से मेरा लक भी था।’
बता दें, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। आहाना के अलावा फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, प्लबिता बोरठाकुर लीड रोल में नज़र आई थीं। इसे प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया था और फिल्म कहानी को लेकर काफी चर्चा में भी रही थी।