शाहरूख खान ने फिल्मी बैकग्राउंड से न होते हुए भी बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है, वैसा कम ही लोग कर पाते हैं। उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं। उनके जन्मदिन पर तो ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का जमवाड़ा लग जाता है। कई फैंस ऐसे भी होते हैं जिनकी हरकतों पर खुद शाहरुख खान भी हैरान रह जाते हैं। इसी तरह के एक शख्स से उनका सामना हुआ था जिसका जिक्र उन्होंने रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में किया था।
हुआ ये था कि फैन बिना बताए शाहरुख खान के घर में घुस गया था और वो स्विमिंग पूल में नहाने लगा था। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उससे पूछा कि क्या वो शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं तो उसने ना कह दिया था। शाहरुख खान ने बताया था, ‘बहुत सारे ऐसे फैन हैं जो रात में मेरे घर में घुस जाते हैं। एक बार एक फैन से मैं हैरान रह गया था। मेरा इंटरव्यू था या बर्थडे था तो काफी पत्रकार आए थे। सब बैठे थे तो उनके साथ ही वो कहीं से घुस गए।’
उन्होंने आगे बताया था, ‘उन्होंने कपड़े उतारे और हमारे स्विमिंग पूल में डुबकी लगाई। वापस गए, तौलिया भी साथ ही लाए थे, कपड़े पहने। तब सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया कि आप क्या कर रहे हो यहां पर? उसने कहा कुछ भी नहीं कर रहा हूं। मैं नहाने आया था उस पानी के अंदर जिसमें शाहरुख खान नहाता है। मैंने नहा लिया है अब मैं जा रहा हूं।’
सिक्योरिटी को उस आदमी की बातें अजीब लगी तो उसने शाहरुख खान को फोन किया। शाहरुख खान भी ऐसे फैन से मिलना चाहते थे लेकिन फैन ने मिलने से मना कर दिया। शाहरुख ने बताया था, ‘मैंने कहा कि मैं मिलने आता हूं, ये तो बड़ा अजीब सा फैन है। तो कहने लगे मिलना-विलना नहीं है मुझे। ज्यादा फ्री मत हो मेरे साथ। मैं सिर्फ पानी में नहाने आया था, जा रहा हूं। इससे ज्यादा इम्पोर्टेंस नहीं दे सकता मैं। और वो चले गए।’
शाहरुख खान को इतनी लोकप्रियता और सफलता यूं ही नहीं मिली है। इसके लिए उन्होंने सालों कड़ी मेहनत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों में आने से पहले वो थियेटर के बाहर टिकट बेचने के काम करते थे जिसके उन्हें 50 रुपए मिलते थे। एक बार अपनी यही 50 रुपए की सैलरी लेकर वो ताजमहल देखने गए थे। टिकट के बाद बचे हुए पैसों से उन्हें लस्सी खरीदी। लस्सी में मक्खी पड़ गई तो उन्होंने उसे निकालकर लस्सी पी ली थी। इसके बाद वो उल्टियां करते हुए घर आए थे।
शाहरुख को ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ फिल्म ने बड़ा स्टार बनाया। लेकिन वो इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे। फ़िल्म में हीरो का किरदार रोमांटिक था और वो रोमांटिक रोल करना नहीं चाहते थे। इस फ़िल्म को उन्होंने 4 बार ठुकराया लेकिन आखिरकार उन्हें फिल्म करनी पड़ी थी।