बॉलीवुड स्टार्स में सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन कोई भी हो अक्सर किसी ना किसी के हमशक्ल सोशल मीडिया पर मिल जाते हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के हमशक्ल्स तो सोशल मीडिया पर थोक के भाव मिल जाएंगे। वहीं, एक्ट्रेस के जैसी हूबहू दिखने वाली कई लड़कियां भी हैं। इस लिस्ट में अब प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नाम भी शामिल हो गया है। उनके जैसी दिखने वाली लड़की हूबहू उनके जैसी ही दिख रही है, जिसे पहचानना काफी मुश्किल है।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज और वीडियोज में देखने के लिए मिल रहा है कि नेहा कक्कड़ की हमशक्ल उनके ही गाने ‘हल्का-हल्का’ पर लिपसिंक करते हुए नजर आ रही हैं। लड़की की जब आप वीडियो और फोटोज देखेंगे तो इसमें आप उन्हें पहचान नहीं सकेंगे। वो एकदम नेहा के जैसी नजर आती हैं। वही गोल चेहरा, क्यूट डिंपल, घुंघराले बाल और स्माइल तक लड़की की नेहा से मिलती है। उनके नैन-नक्श देखकर तो कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा और यकीन नहीं कर पाएगा कि वो सच में नेहा कक्कड़ की हमशक्ल हैं?

नेहा कक्कड़ के जैसी दिखने वाली इस लड़की का नाम बिपाशा है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने रील्स वीडियोज-फोटोज खूब इंस्टाग्राम पर शेयर करती है। इसके लेटेस्ट वीडियो को 2 लाख 36 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं, जिसमें उसने नेहा कक्कड़ के गाने पर लिपसिंक की है। उसके इंस्टाग्राम पर दो लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

वहीं, नेहा कक्कड़ के गाने पर बने वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘यार आप बहुत प्यारी हो एकदम नेहा कक्कड़ के जैसी दिखती हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘आपकी तारीफ में शब्द ही कम पड़ गए हैं। आप तो नेहा कक्कड़ हो सेम।’ तीसरे ने लिखा, ‘हे भगवान… थोड़ी देर के लिए तो मैं कंफ्यूज हो गया। मुझे लगा नेहा कक्कड़ हैं।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नेहा कक्कड़ के जैसी दिख रही हो आप।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।