बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बीते कई महीनों से उनका अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ विवाद चल रहा है।
दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। जहां राखी, आदिल पर मारपीट और जान से मारने की धमकी से लेकर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। तो वहीं आदिल खान ने भी राखी सावंत को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
इस मामले में शर्लिन चोपड़ा और तनुश्री दत्ता भी दिखाई दीं। वहीं अब राखी का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी बायोपिक के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं।
राखी की बायोपिक में नजर आएंगी आलिया भट्ट!
दरअसल हाल ही में राखी सावंत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां वह मीडिया से बात करती नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि “मेरी बायोपिक लॉन्च होने जा रही है। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि कौन उनका किरदार निभा रहा है। इस पर राखी ने जवाब देते हुए कहा कि मैं चाहती थी कि मैं खुद एक्ट करूं, लेकिन मेरी बायोपिक में आलिया या विद्या बालन बहुत अच्छा एक्ट करेंगी।
राखी ने आगे कहा कि “ये दोनों ही बेस्ट एक्ट्रेसेस हैं। मेरी एक्टिंग ये दोनों बहुत बढ़िया कर सकती हैं। मेरी बायोपिक में मेरे बचपन से लेकर अब तक की जर्नी को दिखाया जाएगा।”
सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
यह वीडियो सामने आते ही लोगों ने राखी सावंत का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा ‘आलिया तेरी औकात के बाहर है, उसका नाम भी मत ले।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इसको हॉस्पिटल ले जाओ कोई’। एक यूजर ने लिखा कि ‘राखी बायोपिक तो हम जरूर देखेंगे।’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘फिर एक नया ड्रामा शुरू हो गया।’
बता दें कि राखी सावंत अक्सर ही अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात करती नजर आती हैं। राखी की जिंदगी से कई सारे विवाद जुड़े हैं। राखी सावंत का नाम मीका सिंह से भी जुड़ा था। उन्होंने स्वयंवर भी किया था। इसके बाद राखी सावंत ने रितेश संग शादी की, जिसे बाद में गैरकानूनी बताया। इसक बाद राखी ने आदिल खान संग इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी की, जिस पर विवाद चल रहा है।