आगामी ऑस्कर (95th Academy Awards) में भारत की ओर से नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘छेल्लो शो’ (Chhello Show) के बाद एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर'(RRR) का बहुचर्चित गाना ‘नाटू-नाटू’ भी भारत की ओर से नॉमिनेशन में जाने वाला पहला गाना बन चुका है। जी हां! RRR का ये मशहूर गाना 95वें अकादमी अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
बता दें कि ‘आरआरआर’ फिल्म दुनियाभर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज की गई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया। फिल्म ने ग्लोबली 1100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। अब इस फिल्म को ऑस्कर के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके साथ राजमौली की ये फिल्म नए साल पर गोल्डन ग्लोब्स में दो अवार्ड्स के लिए कंपीट कर रही है।
इसके अलावा भारत की ओर से डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस कैटेगरी के लिए 81 गानों में से 15 गानों को चुना गया है, जिनमें से ये एक है।
इन गानों से है टक्कर
‘RRR’ के नाटू सॉन्ग के साथ जिन गानों का कॉम्पिटिशन है, वो हैं-‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का ‘नथिंग इज लॉस्ट’, ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’ का ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘टॉप गन: मैवरिक’ का ‘होल्ड माय हैंड’ और भी कई गानें।
आपको बता दें कि 95वें अकादमी अवॉर्ड का आयोजन 12 मार्च 2023 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा। जिसमें सभी विजेताओं की घोषणा की जाएगी। फिलहाल ‘द अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस’ ने अब तक 10 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट को रिवील कर दिया है। इसके लिए वोटिंग 12 जनवरी से 17 जनवरी तक होगी।
वहीं अगर बात गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ की करें तो अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, छेलो शो अर्जेंटीना, 1985 (अर्जेंटीना), डिसीजन टू लीव (दक्षिण कोरिया), ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी), क्लोज (बेल्जियम) और द ब्लू काफ्तान (मोरक्को) सहित फिल्मों के साथ कंपीट करेगी।