9 August, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Update: कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट शो रहा है। टीआरपी की रेस में टॉप पर रहने वाले इस शो में इस वक्त दिखाया जा रहा है कि गोकुलधाम के निवासी सलाखों के पीछे जा पहुंचे हैं। तारक सहित पोपट, सोडी और भिड़े सभी जेल में बंद हैं। ऐसे में अब वह अपनी मदद के लिए अपने परिवार को बुला रहे हैं। दरअसल, शो में दिखाया जाता है कि बावरी को कुछ लोग छेड़ रहे होते हैं।

तभी गोकुलधाम के ये वासी उन्हें ये हरकत करते देख लेते हैं। इसके बाद सोडी को गुस्सा आ जाता है। वह साथ में तारक और पोपट लाल को कहता है कि चलो इन्हें छोड़ेंगे नहीं। तभी कुछ ऐसा होता है कि गुंडे बाहर और गोकुलधाम के ये निवासी पहुंच जाते हैं जेल के अंदर। अब ऐसे में क्या जेठालाल इन लोगों को बचाने के लिए आएगा? कैसे बाहर निकलेंगे तारक मेहता, पोपट, लाल भिड़े और सोडी।

शो में जब इन लोगों के घरवालों को इस बारे में खबर होती है तो सारे गोकुलधामवासी भी पुलिस स्टेशन आ पहुंचते हैं। ऐसे में तारक अंजलि के सामने बताते है कि वह जेल के अंदर कैसे जा पहुंचे। देखें ये वीडियो:-

बता दें, शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त दया बेन की कमी सभी को खल रही है। फैंस आए दिन दया बेन से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं कि शो में दया बेन कब आएगी। लेकिन मेकर्स इस ओर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

हां, कुछ एपिसोड पहले शो में दया बेन को लेकर जेठालाल जिक्र करता आया था कि दया जल्दी ही घर वापस आ रही है। शो में दिखाया गया है कि दया अपनी मां के पास गई है।  फिलहाल दर्शक दया बेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)