फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अब एक और फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म ’72 हूरें’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है,जिसमें में 72 ऐसी हूरों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें लालच देकर आतंकी बनाया गया है। फिल्म को लेकर कट्टरपंथियों का विरोध शुरू हो गया है। इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसपर लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणी की है।
अशोक पंडित इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ का भी पूरा सपोर्ट करते नजर आए थे। फिल्ममेकर का कहना है कि बॉलीवुड, आतंकवाद की पोल खोल रहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”आतंकवाद की पोल खोलने में लगा बॉलीवुड, The Kerala Story के बाद अब 72 Hoorain में खुलेंगे नए…” फिल्ममेकर के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।
यूजर्स के रिएक्शन
अर्श हिंदुस्तानी नाम के यूजर ने लिखा,”The Kerala Story पर कर्नाटक हारे थे और अब 72 Hoorein में मध्यप्रदेश हारेंगे।” खालिद बगवान ने लिखा,”मुस्लिमों के खिलाफ ये नया धंधा शुरू हुआ है, लोगों को मुस्लिमों के खिलाफ भड़काकर फिल्मों से अच्छी कमाई का आधार बन गया है जनता को मूर्ख बनाकर 200₹ करोड़ की कमाई करते है और कहते है हिंदू को जागरुक कर रहे हैं। इतना ही है तो ये सब फिल्मों को मुफ़्त में दिखाए या फिर YouTube पर दिखाएं।”

निधि तिवारी ने लिखा,”क्या अशोक पंडित जी क्यों पड़े हो बीजेपी सरकार के पीछे? अभी केरेला स्टोरी से कर्नाटक हरवाया अब इस मूवी से मध्यप्रदेश भी हरवाओगे क्या? जितना तुम्हारे जैसे लोग नफरत फैलाएंगे उतना ही हम हिंदुस्तानी एक होते जायेंगे…मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन की हिंदुस्तान हमारा।”
फिल्म के पोस्टर पर भी उठे सवाल
वहीं कुछ लोगों ने फिल्म के पोस्टर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ’72 हूरें’ का पोस्टर हॉलीवुड की फिल्म Homeland से मिलता जुलता है। इसके पोस्टर का लुक शेयर करते हुए अब्दुल नाम के यूजर ने लिखा,”पोस्टर तो खुद बना लेते।”
आपको बता दें कि फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन संजय पूरन ने किया और फिल्म के निर्माता अशोक पंडित हैं। फिल्म 7 जुलाई 2023 को रिलीज होने जा रही है।