बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने वाले पुरुषों में से एक हैं। ऋतिक की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक समारोह के दौरान जब बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन का सामना एक 70 साल की महिला से हो गया। सोशल मीडिया पर ऋतिक और उस महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

70 साल की महिला ऋतिक रोशन को अपने पास खड़ा देखकर यकीन नहीं कर पा रही थी कि सचमुच ऋतिक उनके सामने खड़ा है। आखिरकार महिला ने अपना होश संभालते हुए ऋतिक से अपने दिल की बात कह दी। महिला ने ऋतिक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने आपकी सारी फिल्में कई बार देखी हैं और में आप पर कायल हूं। महिला ऋतिक से कहती है कि आपके आने की खुशी में मैं सारी रात सो नहीं पाई और 70 साल की उम्र में इतना नाची कि घुंघरू टूट गए।

महिला की बात सुनकर ऋतिक शर्म से लाल हो जाते हैं। महिला यहीं पर नहीं रुकती वो आगे ऋतिक से कहती हैं कि मैं आपसे बहुत पहले पैदा हुई थी वरना शादी आपसे ही करती। इसपर ऋतिक उनसे पूछते हैं कि क्या आप सिंगल हो? ऋतिक को जवाब देते हुए महिला कहती हैं कि नहीं मेरी शादी हो चुकी है जिसपर ऋतिक प्यार से कहते हैं कि प्रॉब्लम उम्र की नहीं है बल्कि आपके सिंगल होने की है।

ऋतिक की बात सुनकर महिला शर्मा जाती हैं और ऋतिक के लिए उनकी ही फिल्म कहो न प्यार है का गाना गाती हैं। ऋतिक भी महिला के साथ सुर से सुर मिलाते हुए नजर आते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन इस साल कृष 4 में नजर आएंगे वहीं अभी कुछ ही समय पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ताबड़तोड़ कमाई की। वॉर में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वानी कपूर अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे।